Pulser N150 बनाने वाली कंपनी देने जा रही सबसे बड़ा डिविडेंड, एक शेयर पर मिलेंगे 210 रुपए; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Bajaj Auto Dividend News बजाज ग्रुप की बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक शेयर पर 210 रुपए यानी 2100 फीसदी का भारी भरकम डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है। यह लाभांश 10 रुपए की फेस वैल्यू के आधार पर दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक यह उसका अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड होगा।

नई दिल्ली| Bajaj Auto Dividend News : बजाज ऑटो लिमिटेड Pulsar N150 को बंद करने की खबरों के बीच अपने निवेशकों को मालामाल बनाने जा रही है। भारतीय मोटर साइकिल निर्माता ने डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है। कंपनी एक शेयर पर 210 रुपए यानी 2100 फीसदी का भारी भरकम डिविडेंड देने जा रही है। यह लाभांश 10 रुपए की फेस वैल्यू के आधार पर दिया जाएगा। इस घोषणा के बीच कंपनी के शेयरों में 0.16 फीसदी का मामूली उछाल देखा गया। शेयर 8,068 से 8,113 रुपए के बीच ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, 8,080 रुपए के आसपास बंद हुआ।
क्या है रिकॉर्ड डेट और कब मिलेगा पैसा?
डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 रखी गई है। यानी अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके एक्स डेट 19 जुलाई तक शेयर खरीदने होंगे। कंपनी के मुताबिक, अगर साल की आम बैठक (AGM) में इसे मंजूरी मिल जाती है तो 8 अगस्त 2025 तक लाभांश का पैसा शेयर होल्डर्स के खातों में पहुंच जाएगा। इस डिविडेंड पेआउट की कुल वैल्यू 5,864 करोड़ रुपए के करीब होगी। बता दें कि कंपनी बजाज ग्रुप की इस कंपनी का मार्केट कैप 2,25,980 करोड़ रुपए है। जबकि रेवेन्यू 50,995 करोड़ और नेट प्रॉफिट 7,325 करोड़ रुपए है।
बजाज ऑटो का सबसे बड़ा डिविडेंड
यह बजाज ऑटो द्वारा अपने शेयरधारकों के लिए घोषित अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है, जो कंपनी द्वारा 2021, 2022 और 2023 में प्रति शेयर दिए गए 140 रुपए से ज्यादा है। बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयरों ने रिटर्न के लिहाज से निवेशकों को निराश किया है, क्योंकि पिछले एक साल में इस कंपनी के स्टॉक ने करीब 16 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 सालों में यह ऑटो शेयर 170% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं अब तक यह कुल 2700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।