Dividend Stock: बजाज की इस कंपनी में 65 रुपये डिविडेंड पाने का बड़ा मौका, इस तारीख से पहले खरीदना होगा शेयर
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2026 के लिए 650% का अंतरिम डिविडेंड (Bajaj Holdings dividend) घोषित किया है जो प्रति शेयर 65 रुपये है। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि 22 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है और भुगतान 14 अक्टूबर 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था।

नई दिल्ली। बजाज समूह की कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Bajaj Holdings dividend) घोषित किया है। यह चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026) के लिए कंपनी द्वारा दिया गया पहला अंतरिम डिविडेंड है। इस बजाज समूह की कंपनी का नाम बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड है।
कितना मिलेगा बजाज होल्डिंग्स पर डिविडेंड
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट ने वित्त वर्ष 26 के लिए 650 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 65 रुपये बैठता है।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "31 मार्च 2026 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 65 रुपये (650%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है।"
बजाज होल्डिंग्स की अंतरिम डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए पात्र सदस्यों का निर्धारण करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि सोमवार, 22 सितंबर 2025 तय की गई है। इसके अलावा, सेबी लिस्टिंग विनियमों के विनियमन 42 के अनुसार, अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए पात्र सदस्यों के निर्धारण के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट सोमवार, 22 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
बजाज होल्डिंग्स के अंतरिम डिविडेंड पेमेंट की डेट
बजाज समूह की कंपनी पात्र शेयरधारकों को मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को या उससे पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "उपर्युक्त अंतरिम डिविडेंड मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को या उससे पहले पात्र शेयरधारकों को उक्त रिकॉर्ड तिथि के अनुसार जमा/भेजा जाएगा।"
बजाज होल्डिंग्स डिविडेंड 2025
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट ने बताया कि अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार और अनुमोदन के लिए मंगलवार (16 सितंबर) को बोर्ड की बैठक निर्धारित है। बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट के प्रत्येक शेयर का वर्तमान अंकित मूल्य 10 रुपये है।
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट का डिविडेंड इतिहास
पिछले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2025) में, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट ने अपने निवेशकों को दो मौकों पर डिविडेंड दिया। इसमें 28 रुपये फाइनल और 65 रुपये अंतरिम है। वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2023 में, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट ने प्रत्येक वर्ष दो मौकों पर क्रमशः 131 रुपये और 123 रुपये का डिविडेंड वितरित किया।
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट शेयर प्राइस इतिहास
मंगलवार सुबह बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट का शेयर मामूली बढ़त के साथ 13,201 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट का मार्केट कैप 1,46,712.11 करोड़ रुपये है। बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट के शेयरों ने 2025 में अब तक 11 प्रतिशत और पिछले वर्ष 26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बजाज समूह के शेयर ने दो साल में 86 प्रतिशत और तीन वर्षों में 95 प्रतिशत की छलांग लगाई है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस शेयर ने पिछले पांच साल में 425 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
हर शेयर पर बंपर 160 रुपए का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, स्टॉक खरीदने की मची लूट; रिकॉर्ड डेट कब?
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।