सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCL IPO ने आखिरी दिन इस मामले में छोड़ा बड़े दिग्गजों को पीछे, लिस्टिंग के दिन आपको कितना होगा मुनाफा?

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 09:15 PM (IST)

    भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL IPO) का IPO 146.8 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला PSU IPO बन गया। निवेशकों ने 1.17 लाख कर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। IPO News: शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों (PSU) का जलवा बरकरार है। कोल इंडिया (Coal India) की सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL IPO GMP) के आईपीओ ने आखिरी दिन धमाल मचा दिया है। हालांकि, यह आईपीओ इतिहास रचने से बस एक कदम दूर रह गया। मंगलवार को बोली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, BCCL का आईपीओ 146.8 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

    बस थोड़े से चूक गया नंबर-1 वाला रिकॉर्ड

    अगर थोड़ा और जोर लगता, तो BCCL भारत का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला सरकारी (PSU) आईपीओ बन सकता था। अभी नंबर 1 सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स है, जिसके IPO को 2020 में 157.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस तरह 146.8 गुना सब्सक्रिप्शन पाने वाले भारत कोकिंग कोल IPO दूसरे नंबर पर रहा।

    किन सरकारी दिग्गज कंपनियों को भारत कोकिंग कोल IPO ने छोड़ा पीछे

    क्रमांक कंपनी का नाम सब्सक्रिप्शन (गुना) वर्ष/टिप्पणी
    1 Mazagon Dock Shipbuilders 157.41x 2020 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड PSU IPO
    2 Bharat Coking Coal 146.80x 2026 में हाल ही का IPO, दूसरा सबसे ज्यादा
    3 IRCTC 111.91x रेलवे से जुड़ा पॉपुलर IPO
    4 HUDCO 79.53x हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
    5 Cochin Shipyard 76.19x जहाज निर्माण क्षेत्र
    6 RITES 67.24x रेलवे कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग


    किसने लगाई कितनी बोली?

    निवेशकों ने इस आईपीओ पर पैसों की बारिश कर दी है। कुल मिलाकर 1.17 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। इसमें QIB (संस्थागत निवेशक) ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया। इनका हिस्सा 310.8 गुना भरा है। वहीं NII (गैर-संस्थागत निवेशक) का 258 गुना हिस्सा सब्सक्राइब हुआ।

    रिटेल निवेशकों भी पीछे नहीं खूब रुचि दिखाई और उनका कोटा 49.2 गुना भरा।

    कोल इंडिया शेयरहोल्डर्स को फायदा?


    जो लोग पहले से कोल इंडिया के शेयर होल्डर थे (1 जनवरी, 2026 तक), उनके लिए रखा गया कोटा भी 87 गुना (406.7 करोड़ शेयर की बोली) सब्सक्राइब हुआ है।

    GMP: लिस्टिंग पर कितना मुनाफा?

    ग्रे मार्केट (Grey Market) के संकेत बहुत अच्छे हैं। मौजूदा समय में शेयर अपने इश्यू प्राइस से 48% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों को करीब ₹10.7 प्रति शेयर का मुनाफा हो सकता है। शेयरों का अलॉटमेंट (Allotment) बुधवार, 14 जनवरी को होगा।

    Gold Silver Price: चांदी में ₹8900 रुपए की तेजी, कीमत ₹2.78 लाख के पार; सोने की कीमत में आया कितना उछाल?

     

    "IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)