सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा ₹9690000000 के पार, बाजार बंद होने के बाद आई खबर; कल तूफानी तबाही मचाएंगे शेयर!
BEL share price देश की सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त-वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और नेट प्रॉफिट में 25% की बढ़ोतरी हासिल की। Q1-26 की पहली तिमाही में कंपनी को 969.13 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले साल की समान तिमाही के 776.14 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

नई दिल्ली| BEL Share Price : देश की सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त-वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और नेट प्रॉफिट में 25% की बढ़ोतरी हासिल की। Q1-26 की पहली तिमाही में कंपनी को 969.13 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही के 776.14 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
दरअसल, कंपनी ने 2026 की पहली तिमाही (BEL Q1 Results ) के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह खबर सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद आई। माना जा रहा कि मंगलवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
नतीजों के मुताबिक, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 4,416.83 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल 4,198.77 करोड़ रुपए थी। इसमें 5.2% की बढ़त हुई है। टैक्स और एक्सेप्शनल आइटम्स से पहले का मुनाफा 1,289.24 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 1,037.34 करोड़ रुपए था। यानी ऑपरेटिंग लेवल पर भी कंपनी ने 24.28% की बेहतरीन बढ़त दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- 459% बढ़ा अदाणी की सीमेंट कंपनी का मुनाफा; सुबह मची शेयर खरीदने की होड़, दोपहर बाद पलट गई बाज़ी!
कैसे बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट?
1 जुलाई 2025 तक BEL का बुक ऑर्डर 74,859 करोड़ रुपए रहा, जो कंपनी की मजबूत भविष्य की कमाई को दर्शाता है। कंपनी को पिछले हफ्ते ही रक्षा मंत्रालय से 1640 करोड़ रुपए का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत BEL इंडियन आर्मी को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार मुहैया कराएगी। ये रडार DRDO ने डिजाइन किए हैं, जबकि इन्हें BEL ने बनाया है। ये दिन-रात और हर मौसम में दुश्मन के हवाई हमलों से रक्षा करने में सक्षम हैं। साथ ही, इन्हें तेजी से तैनात किया जा सकता है और इनका रखरखाव भी आसान है।
BEL को मिले और कौन से ऑर्डर?
BEL को 30 जून 2025 के बाद से अब तक 563 करोड़ रुपए के अतिरिक्त मिले हैं। इनमें शामिल हैं:
- नेशनल मेरीटाइम डोमेन अवेयरनेस सिस्टम
- गन के लिए इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम
- कम्युनिकेशन इक्विपमेंट
- सेटकॉम इंटरसेप्शन सिस्टम
- जैमर, टारगेट एक्विजीशन सिस्टम और अन्य स्पेयर पार्ट्स व सर्विसेज
कैसा है स्टॉक का प्रदर्शन?
BEL Share Price Today : तिमाही नतीजों से पहले BEL का शेयर सोमवार 396 रुपए के साथ ओपन हुआ और 1.06% की गिरावट के साथ 391 रुपए पर बंद हुआ। BEL का शेयर एक महीने में 7 फीसदी का नुकसान करा चुका है। जबकि, 6 महीने में 51%, एक साल में 21%, पांच साल में 1,123% और अब तक कुल 1,77,627% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि BEL ने मजबूत ऑर्डर बुक, नए डिफेंस सौदों और बेहतर ऑपरेटिंग प्रदर्शन की बदौलत तिमाही नतीजों में दमदार मुनाफा कमाया है। कंपनी का यह प्रदर्शन निवेशकों को भी फायदा दिला सकता है।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।