Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel के शेयरों पर आ गई बड़ी खबर, ₹10300 करोड़ में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी ये कंपनी; कल स्टॉक में दिखेगी हलचल!

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 07:46 PM (IST)

    सिंगापुर की सिंगटेल इकाई पेस्टल लिमिटेड, ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल के 10,300 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेगी। फ्लोर प्राइस 2,030 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह कदम सिंगटेल की कैपिटल मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। एयरटेल ने पिछली तिमाही में शानदार नतीजे दिए थे, जिसमें मुनाफा और रेवेन्यू दोनों में अच्छी वृद्धि हुई थी।

    Hero Image

    Bharti Airtel के शेयरों पर आ गई बड़ी खबर, ₹10300 करोड़ में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी ये कंपनी

    नई दिल्ली। Bharti Airtel: सिंगापुर की सिंगटेल के स्वामित्व वाली प्रमोटर समूह इकाई, पेस्टल लिमिटेड, लेनदेन की शर्तों के अनुसार, शुक्रवार को ब्लॉक डील के माध्यम से भारती एयरटेल लिमिटेड के 10,300 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचने की योजना बना रही है। इस ट्रांजैक्शन के लिए फ्लोर प्राइस 2,030 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो BSE पर एयरटेल के गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस 2,094.60 रुपये से 3.08 प्रतिशत कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डील की डिटेल्स के मुताबिक, पेस्टल टेलीकॉम मेजर के करीब 5.1 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसमें जेपी मॉर्गन ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर के तौर पर काम करेगा। यह कदम सिंगटेल की चल रही कैपिटल मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिसका मकसद अपने पोर्टफोलियो को ऑप्टिमाइज करना और शेयरहोल्डर्स का रिटर्न बढ़ाना है।

    इससे पहले मई 2025 में, सिंगटेल ने एयरटेल में 1.2 परसेंट का सीधा हिस्सा S$2 बिलियन (लगभग $1.5 बिलियन) में इंटरनेशनल और भारतीय इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेचा था, जिसमें मौजूदा एयरटेल शेयरहोल्डर्स भी शामिल थे।

    शानदार रहे थे एयरटेल के नतीजे

    एयरटेल लगातार मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिखा रही है। कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 89.02 परसेंट बढ़कर 6,791.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,593.2 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.7 परसेंट बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये हो गया।

    इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले की कमाई सालाना आधार पर 35.9 परसेंट बढ़कर 29,919 करोड़ रुपये हो गई, और मार्जिन 57.4 परसेंट हो गया। इंटरेस्ट और टैक्स से पहले की कमाई (EBIT) सालाना आधार पर 51.6 परसेंट बढ़कर 16,669 करोड़ रुपये हो गई, जो 32 परसेंट का मार्जिन दिखाता है। इस तिमाही में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) 11,362 करोड़ रुपये रहा।

    एयरटेल का कुल कस्टमर बेस 15 देशों में लगभग 62.4 करोड़ तक पहुंच गया। इसका एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) Q2 FY25 में 233 रुपये से बढ़कर 256 रुपये हो गया, जबकि मोबाइल डेटा की खपत सालाना आधार पर 26.6 परसेंट बढ़ी, और प्रति कस्टमर एवरेज मंथली यूसेज बढ़कर 28.3 GB हो गया।

    यह भी पढ़ें- अदाणी की इस कंपनी के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी, मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; देखकर आ जाएगा लालच!

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें