Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD-MF छोड़िए, खरीद लीजिए Godrej Properties और JSW Infra के शेयर, 39% तक देंगे रिटर्न

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:16 AM (IST)

    आज-कल लोग सुरक्षित निवेश के लिए एफडी या म्यूचुअल फंड में अधिक पैसा लगाते हैं लेकिन शेयर बाजार में सही रिसर्च से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और जेएसडब्लू इंफ्रा के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 39% तक और जेएसडब्लू इंफ्रा का शेयर 23% तक रिटर्न दे सकता है।

    Hero Image
    गोदरेज प्रॉपर्टीज और जेएसडब्लू इंफ्रा हैं दमदार स्टॉक

    नई दिल्ली। आज-कल लोग सेफ इंवेस्टमेंट के लिए एफडी या म्यूचुअल फंड में ज्यादा पैसा लगाते हैं। लोगों को शेयर बाजार जोखिम वाला लगता है। पर यदि सही सलाह और रिसर्च की जाए तो शेयरों से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ये रिसर्च अकसर ब्रोकरेज फर्म करती हैं और फिर उसके आधार सलाह देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दो शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties Share Target) और जेएसडब्लू इंफ्रा (JSW Infra Share Target) शामिल हैं।

    गोदरेज प्रॉपर्टीज कर देगी मालामाल

    बुधवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 2042 रु पर बंद हुआ था, पर इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 2843 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये शेयर 39 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार कंपनी ने हैदराबाद के कुकटपल्ली में 7.8 एकड़ ज़मीन ₹548 करोड़ में खरीदी है, जिससे इसे ₹3,800 करोड़ की कमाई हो सकती है। साथ ही ये Godrej Skyline Developers में 7% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।

    FY25 शानदार रहा और इसकी प्रोजेक्ट पाइपलाइन मजबूत है। ये अपने कारोबारी लक्ष्य हासिल करने के लिए सही ट्रैक पर है, जिससे ये ग्रोथ, कैश फ्लो और मार्जिन के लिहाज से अच्छा परफॉर्म करेगी।

    कमाई कराएगा JSW Infra का शेयर

    कंपनी के मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 2026 में 10% कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। इसने दूसरी छमाही में और अधिक वृद्धि की उम्मीद जताई। लॉन्ग टर्म के प्लान में वित्त वर्ष 30 तक बंदरगाह क्षमता का विस्तार 400 मिलियन टन प्रति वर्ष तक करना और 80 अरब रुपये का रेवेन्यू और 25% EBITDA मार्जिन वाला एक लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म बनाना शामिल है।

    अच्छे कैपिटल एक्सपेंडिचर, कस्टमर डायवर्सिफिकेशन और मल्टीमॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर के सहारे कंपनी भारत की समुद्री और लॉजिस्टिक वैल्यू चेन में ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है।

    इसका शेयर कल 308 रु पर बंद हुआ था, जबकि शेयर का टार्गेट 380 रु है। यानी इससे 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    ये भी पढ़ें - कम से कम कितने में घूम आ सकते हैं Thailand, फ्लाइट-होटल की कीमत बस इतनी, जानें टोटल खर्च


    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)