ट्रेडर्स के लिए खुशखबरी! BSE ने F&O ट्रेडिंग पर रखा खास प्रस्ताव, जानिए 8 दिसंबर से क्या बदलाव होने वाला है
BSE proposal on FO Trading बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड ने 28 अगस्त को FO सेगमेंट में 8 दिसंबर से प्री-ओपन ट्रेडिंग की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है। एक्सचेंज ने कहा कि इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्री-ओपन सेशन से संबंधित बदलाव के लिए 6 अक्टूबर 2025 से टेस्टिंग शुरू की जाएगी।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने वाले करोड़ों ट्रेडर व निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर निकल आ रही है, खासकर फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में काम करने वाले ट्रेडर्स के लिए यह खबर काफी अहम है। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड ने 28 अगस्त को F&O सेगमेंट में 8 दिसंबर से प्री-ओपन ट्रेडिंग की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।
बीएसई ने एक बयान में कहा, "8 दिसंबर 2025 से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स के लिए प्री-ओपन सेशन शुरू करने का प्रस्ताव है। एक्सचेंज ने कहा कि इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्री-ओपन सेशन से संबंधित बदलाव के लिए 6 अक्टूबर, 2025 से टेस्टिंग शुरू की जाएगी।
कब से शुरू होगी टेस्टिंग
बीएसई ने कहा, "मेंबर्स और थर्ड-पार्टी फ्रंट-एंड ट्रेडिंग एप्लिकेशन सेलर्स से अनुरोध है कि वे अपने-अपने एप्लिकेशन में बदलाव शुरू करें और इस नई व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए इसकी टेस्टिंग करें।"
एफएंडओ ट्रेडिंग को लेकर प्री ओपन सेशन का यह प्रस्ताव बीएसई ने ऐसे वक्त में दिया है जब बाजार नियामक, सेबी, वीकली एक्सपायरी को फेज वाइज खत्म करने की योजना बना रहा है। इस आशंका के चलते बीएसई के शेयर ऊपरी स्तरों से काफी टूटे हैं। 28 अगस्त को बीएसई के स्टॉक करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 2178.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
बीएसई के शेयरों में 21 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली, जब कंपनी के शेयर 7.5 फीसदी से ज्यादा टूट गए। दरअसल, इस दिन वीकली एक्सपायरी को खत्म किए जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी जिसके चलते बीएसई के शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में भारी वित्तीय जोखिम होता है। इसमें 10 में से 9 ट्रेडर नुकसान उठाते है, पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।