मिला कीमती धातु खोजने का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट, फिर भी नहीं भागे इस महारत्न कंपनी के शेयर, ₹400 से नीचे पहुंचा भाव
रेयर एर्थ एलिमेंट्स की खोज के लिए सरकारी बोली जीतने के बाद 17 सितंबर को कोल इंडिया के शेयर तेजी के साथ खुले लेकिन ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए और 400 रुपये के नीचे आ गए। 16 सितंबर को कोल इंडिया के शेयर 395.80 रुपये पर बंद हुए थे। बुधवार सुबह 402 रुपये पर खुले और अब 399 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। देश की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड को आंध्र प्रदेश के ओंतिल्लू-चंद्रगिरी ब्लॉक में रेयर एर्थ एलिमेंट्स (Rare Earth Elements) की खोज के लिए सरकारी बोली जीती है। माइनिंग मिनिस्ट्री ने कंपनी को पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया। इसके बाद कंपनी के शेयरों में बड़ी तेजी का अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि, शेयर 17 सितंबर (Coal India Share Price) को तेजी के साथ खुले लेकिन ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए और 400 रुपये के नीचे आ गए।
16 सितंबर को कोल इंडिया के शेयर 395.80 रुपये पर बंद हुए थे। बुधवार सुबह 402 रुपये पर खुले और अब 399 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
कितना बड़ा है यह कॉन्ट्रेक्ट
कोल इंडिया की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आंध्र प्रदेश का ओंतिल्लू-चंद्रगिरी ब्लॉक 209.62 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसके लिए खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत एक्सप्लोरेशन लाइसेंस प्रदान किया जाना आवश्यक है। यह कॉन्ट्रेक्ट एक घरेलू संस्था द्वारा दिया गया है और यह संबंधित पक्ष लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता। इसके अलावा, कोल इंडिया ने स्पष्ट किया कि उसके प्रवर्तक समूह का ठेका देने वाली संस्था में कोई हित नहीं है। इस कॉन्ट्रेक्ट के लिए खनन मंत्रालय द्वारा 30 मार्च, 2025 को जारी टेंडर में बोलियां मांगी गई थीं।
शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
कोल इंडिया के शेयरों ने लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न दिया है, खासकर पिछले 5 सालों में इसका रिटर्न 200 फीसदी से ज्यादा रहा। हालांकि, एक साल से यह स्टॉक नेगेटिव रिटर्न दे रहा है।
कोल इंडिया लिमिटेड, देश की महारत्न कंपनी है और मुख्य रूप से कोयला खनन और उत्पादन के कार्य में सक्रिय। कंपनी के प्रमुख उपभोक्ता बिजली और इस्पात क्षेत्र हैं। इसके अलावा, कोल इंडिया लिमिटेड सीमेंट, उर्वरक और ईंट भट्टे से जुड़ी कंपनियों को भी कोयला सप्लाई करती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।