50% टैरिफ से धड़ाम हुए ये शेयर, कृषि और कपड़ा कारोबार से जुड़ी कंपिनयों में बिकवाली, क्या आपने लगाया है पैसा
Trump Tariff Impact अमेरिका का 50 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है इसलिए कृषि से लेकर टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ सभी एशियाई देशों की तुलना में काफी अधिक है। इस हायर टैरिफ के चलते कंपनियों के मार्जिन पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariff) द्वारा भारतीय सामानों के आयात पर लगने वाला 50 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है और 28 अगस्त को शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिल रहा है। मार्केट आज गिरावट (Stock Market Crash) के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ उन कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है जिन पर इस 50 प्रतिशत टैरिफ का सीधा असर हुआ है। दरअसल, कपड़ा और झींगा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ सभी एशियाई देशों की तुलना में काफी अधिक है। बांग्लादेश और वियतनाम, जो अमेरिका में भारतीय कपड़ा निर्यातकों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, वे 20 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करेंगे। इस हायर टैरिफ के चलते भारत से अमेरिका को कपड़ा निर्यात वाली कंपनियों पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।
इन शेयरों में भारी गिरावट
50 फीसदी टैरिफ के चलते केपीआर मिल और रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर शुरुआती कारोबार में लगभग 3 प्रतिशत गिर गए, जबकि गोकलदास एक्सपोर्ट्स में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। वेलस्पन लिविंग के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत और ट्राइडेंट के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई।
झींगा फ़ीड कारोबार से जुड़ी कंपनियां भी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका में आयात से हासिल करती हैं, इसलिए, हायर टैरिफ का उनके मार्जिन पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। शुरुआती कारोबार में एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अवंती फीड्स के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। अवंती फीड्स ने जनवरी-मार्च तिमाही में अपने कुल राजस्व का 77 प्रतिशत उत्तरी अमेरिकी बाजार से अर्जित किया था, जबकि एपेक्स फ्रोजन ने कुल राजस्व का 53 प्रतिशत अमेरिका से हासिल किया।
आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ निकट अवधि में बाजार के सेंटिमेंट को प्रभावित करेगा। लेकिन बाजार इस हायर टैरिफ को एक अल्पकालिक परेशानी के रूप में देख रहा और मान कर चल रहा कि जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।"
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।