सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी SpaceX लाएगी IPO, ₹71966800000000 हो सकती है वैल्यूएशन

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 12:17 PM (IST)

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की स्पेसएक्स 800 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी आंतरिक शेयर बिक्री पर विच ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। ब्लूमबर्ग न्यूज ने शनिवार को रिपोर्ट किया कि एलन मस्क की SpaceX एक ऐसे ट्रांजैक्शन की तैयारी कर रहा है जिससे एलन मस्क की रॉकेट और सैटेलाइट कंपनी की वैल्यू $800 बिलियन (₹71966800000000) तक हो सकती है। यह कंपनी, जो अपने स्टारलिंक सैटेलाइट ग्रुप के जरिए ऑर्बिटल लॉन्च और इंटरनेट सर्विस में इंडस्ट्री में सबसे आगे है, कथित तौर पर एक टेंडर ऑफर पर विचार कर रही है जो पिछली प्राइवेट कंपनियों के रिकॉर्ड को तोड़ देगा और 2026 की शुरुआत में ही एक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का रास्ता खोल सकता है।

    मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि SpaceX एक ऐसे ट्रांजैक्शन में इनसाइडर शेयर बेचने की तैयारी कर रहा है, जिससे एलन मस्क की रॉकेट और सैटेलाइट बनाने वाली कंपनी की वैल्यू OpenAI के रिकॉर्ड-सेटिंग $500 बिलियन से ज्यादा हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल आ सकता है SpaceX का IPO

    कंपनी का लेटेस्ट टेंडर ऑफर SpaceX की वैल्यू $800 बिलियन (₹71966800000000) तक पहुंचा सकता है। इन लोगों ने अपनी पहचान बताने से मना कर दिया क्योंकि यह जानकारी पब्लिक नहीं है। एक व्यक्ति ने बताया कि SpaceX अगले साल के आखिर तक अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती है।

    गुरुवार को टेक्सास में SpaceX के स्टारबेस हब में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इन डिटेल्स पर चर्चा की, लेकिन अंदरूनी सेलर्स और बायर्स के इंटरेस्ट या दूसरे फैक्टर्स के आधार पर इनमें बदलाव हो सकता है।

    इस मामले की जानकारी रखने वाले एक और व्यक्ति ने बताया कि जिस शेयर प्राइस पर बात हो रही है, वह $400 प्रति शेयर से ज्यादा है, जिससे SpaceX की वैल्यू $750 बिलियन से $800 बिलियन के बीच होगी, हालांकि डिटेल्स बदल सकती हैं। ब्लूमबर्ग का कहना है कि इनमें से कुछ इनसाइडर सेल्स असल में लगभग $300 प्रति शेयर पर क्लियर हो सकती हैं, जो लगभग $560 बिलियन के करीब बैठता है। इसका मतलब है कि यह डील पक्की होने से ज़्यादा नेगोशिएशन की बात है।

    SpaceX बन सकती है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

    अगर यह कन्फर्म हो जाता है, तो SpaceX एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल क्लोजली हेल्ड कंपनी बन जाएगी, जो ChatGPT की मालिक OpenAI के अक्टूबर में बनाए गए $500 बिलियन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी।

    स्पेसएक्स के वैल्यूएशन की खबर से सैटेलाइट टीवी और वायरलेस कंपनी इकोस्टार कॉर्प के शेयर 18% तक बढ़ गए। पिछले महीने, इकोस्टार ने स्पेसएक्स को $2.6 बिलियन में स्पेक्ट्रम लाइसेंस बेचने पर सहमति जताई थी, जो मस्क की कंपनी को लगभग $17 बिलियन का वायरलेस स्पेक्ट्रम बेचने के पिछले एग्रीमेंट के अलावा था।

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख को बनाया 6 करोड़, ₹0.050 से 29 रुपये पहुंचा रेट

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें