सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं राजीव जैन, जिन्होंने ने फिर दिया अदाणी ग्रुप का साथ, 5100 करोड़ में खरीदे इन 5 कंपनियों के शेयर

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 11:24 AM (IST)

    GQG पार्टनर्स के चेयरमैन राजीव जैन ने ब्लॉक डील रूट के ज़रिए अदाणी समूह की 5 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है। इस फर्म ने 3 ब्लॉक डील में अदाणी एंटरप्राइजेज के 53.42 लाख शेयर 2,462 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे, जबकि  अदानी पोर्ट्स में 1,507.6 रुपये प्रति शेयर की दर से दो किस्तों में 73.17 लाख शेयर खरीदे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। जनवरी 2023 में जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group Shares) की कंपनियों में भारी बिकवाली हुई थी, उस वक्त राजीव जैन ने अदाणी समूह की कंपनियों में बड़ा निवेश किया था। तब से ही राजीव जैन को अदाणी समूह का संकटमोचक कहा जाने लगा। एक बार फिर से राजीव जैन की GQG पार्टनर्स ने ब्लॉक डील रूट के ज़रिए अदाणी समूह की 5 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, इस निवेश प्रबंधन फर्म ने अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड), अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शेयर खरीदे हैं।

    कौन हैं GQG पार्टनर्स वाले राजीव जैन

    राजीव जैन, GQG पार्टनर्स के चेयरमैन और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर हैं और जीक्यूजी पार्टनर्स की सभी पब्लिक इक्विटी इन्वेस्टमेंट के लिए पोर्टफोलियो मैनेजर के तौर पर कार्य करते हैं। राजीव जैन के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने 3 ब्लॉक डील में अदाणी एंटरप्राइजेज के 53.42 लाख शेयर 2,462 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे और इस ट्रांजेक्शन की वैल्यू 1,315.2 करोड़ रुपये रही।

    यह जीक्यूजी के लिए सबसे महंगी खरीदारी रही। अदानी पोर्ट्स में, जीक्यूजी ने 1,507.6 रुपये प्रति शेयर की दर से दो किस्तों में 73.17 लाख शेयर खरीदे। इस सौदे का कुल आकार 1,103.14 करोड़ रुपये था और ये शेयर रिलायंस ट्रस्ट द्वारा बेचे गए।

    कंपनी ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के 77.39 लाख शेयर 1,088.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 842.53 करोड़ रुपये में खरीदे। अदाणी पावर के 83.61 लाख शेयर जीक्यूजी ने 153.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिससे कुल 1,281.57 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। कंपनी ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के 53.94 लाख शेयर दो लेन-देन में 1,021.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिससे इस सौदे पर 551.08 करोड़ रुपये खर्च हुए।

    सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के डिटेल के अनुसार:

    GQG के पास अदानी एंटरप्राइजेज में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी और शेयरों की संख्या 2.01 करोड़ है।

    अदानी पोर्ट्स में GQG के पास 2.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो 5.21 करोड़ से अधिक शेयरों के बराबर है।

    GQG के पास अदानी ग्रीन एनर्जी में 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो 4.04 करोड़ से अधिक शेयरों के बराबर है।

    ये भी पढ़ें- Groww के शेयर ने लगाई डुबकी, लगा 10% लोअर सर्किट; ऊंचे भाव पर खरीदकर आप तो नहीं फंस गए?

    GQG के पास अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो 2.23 करोड़ से अधिक शेयरों के बराबर है।

    GQG के पास अदानी पावर में 1.54 प्रतिशत हिस्सेदारी रही, जो 29.23 करोड़ से अधिक शेयरों के बराबर है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें