Groww ने दोबारा किया IPO के लिए अप्लाई, 5 करोड़ लोगों के भरोसे वाले ऐप ने क्यों किया ऐसा? कंपनी प्रॉफिट में है या नहीं
भारत की सबसे बड़ी शेयर ट्रेडिंग कंपनी ग्रो जल्द ही अपना आईपीओ (Upcoming Groww IPO) लेकर आ रही है जिसके लिए उसने सेबी के पास दोबारा आवेदन किया है। इस आईपीओ के तहत 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी का लक्ष्य नवंबर तक लिस्टिंग करना है। ग्रो एक प्रॉफिट मेकिंग कंपनी है जिसने वित्त वर्ष 2025 में 1824 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है।

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी शेयर ट्रेडिंग कंपनी ग्रो ने 6,000-7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ (Groww IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दोबारा अप्लाई किया है। इसने एक अपडेटेड DRHP फाइल किया है।
ग्रो के आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और लगभग 5,000-6,000 करोड़ रुपये के 57.4 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। बेंगलुरु स्थित यह कंपनी नवंबर में 7-9 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर लिस्टिंग का टार्गेट बना रही है।
ओएफएस में कौन-कौन बेचेगा शेयर
ओएफएस में मौजूदा शेयरहोल्डर्स शेयर बेचते हैं। ग्रो के आईपीओ के ओएफएस में पीक XV पार्टनर्स, वाई कॉम्बिनेटर, रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और कॉफमैन फेलोज फंड शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, फाउंडर्स ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल, जिनकी कंपनी में कुल मिलाकर 27.96% हिस्सेदारी है, प्रत्येक दस लाख शेयर बेचेंगे।
सेबी से एक बार मिल चुकी मंजूरी
ग्रो को मई में मार्केट रेगुलेटर के पास गोपनीय मसौदा पत्र दाखिल करने के बाद पिछले महीने अपने आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं।
कंपनी प्रॉफिट में है या नहीं
ग्रो एक प्रॉफिट मेकिंग कंपनी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 1,824 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में 378 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में 11% अधिक है। वित्त वर्ष 2025 में इसका रेवेन्यू साल-दर-साल 31% बढ़कर 4,056 करोड़ रुपये हो गया।
हाल के महीनों में, ग्रो ने वेल्थ मैनेजमेंट, मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा (एमटीएफ), कमोडिटीज और शेयरों पर लोन सर्विसेज में विस्तार किया है, जिससे फ्यूचर में इसकी ग्रोथ को और गति मिलने की उम्मीद है।
कितना बड़ा है कस्टमर बेस
ग्रो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसके 5 करोड़ से अधिक कस्टमर्स हैं। वहीं 1000 से अधिक टीम मेंबर्स भी हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने भी निवेश किया हुआ है।
ये भी पढ़ें - मुश्किल में ICICI Bank, पश्चिम बंगाल से आया करोड़ों का GST डिमांड नोटिस; आपने खरीद रखे हैं शेयर तो हो जाएं सावधान
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां एक संभावित आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।