Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा मौका ! लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और रडार बनाने वाली कंपनी का शेयर बनेगा रॉकेट ! 33% रिटर्न के लिए खरीद लें फटाफट

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:22 AM (IST)

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL Share Target) के शेयर खरीदने की सलाह दी है और 5800 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ 1 अरब डॉलर की डील होने की संभावना है जिससे HAL को 113 और GE-404 इंजन मिलेंगे। इस डील से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर बुक मजबूत होगी और तेजस विमानों की डिलीवरी में तेजी आएगी।

    Hero Image
    मोतीलाल ओसवाल ने दी HAL के शेयर खरीदने की सलाह

    नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसने HAL के शेयर के लिए 5800 रु का टार्गेट दिया है, जो आज करीब 10 बजे BSE पर 24.45 रु या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 4,358.25 रु पर है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से 5800 रु के टार्गेट (HAL Share Target) के लिए करीब 33 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल ने तेजस जैसे लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और रडार बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीदने के कुछ कारण भी बताए हैं।

    सरकार कर सकती है नई डील

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकार स्वदेशी लड़ाकू विमानों के लिए 113 और GE-404 इंजनों की सप्लाई के लिए अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ लगभग 1 अरब डॉलर की डील कर सकती है।

    वहीं HAL ने भारतीय वायु सेना द्वारा ऑर्डर किए गए शुरुआती 83 LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमानों के लिए अमेरिकी कंपनी GE के साथ 99 GE-404 इंजनों का कॉन्ट्रैक्ट पहले ही कर लिया है। ये अतिरिक्त 113 इंजन ₹62,000 करोड़ की खरीद योजना के तहत सरकार द्वारा पहले पास किए गए 97 अन्य LCA विमानों की जरूरतों को पूरा करेंगे।

    ये भी पढ़ें - जिस चिप की दुनिया को जरूरत, उसका किंग बनेगा भारत ! 5 साल में ₹9 लाख करोड़ की हो जाएगी ये इंडस्ट्री

    कब तक हो सकती है डील

    नए ऑर्डर के लिए बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और सितंबर तक डील के फाइनल होने की उम्मीद है। इसके पूरा होने पर, एचएएल की 212 जीई-404 इंजनों की कुल जरूरतें पूरी हो जाएंगी, जिससे सप्लाई में देरी का जोखिम कम हो जाएगा।

    मजबूत मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर बुक होगी तैयार

    तेजस एमके1ए विमान के ऑर्डर के लिए जीई से इंजन की सप्लाई में तेजी आने के साथ, मोतीलाल ओसवाल ने उम्मीद जताई है कि आने वाली तिमाहियों में विमानों की डिलीवरी में तेजी आएगी। साथ ही उम्मीद जताई कि इसके एग्जीक्यूशन में ग्रोथ को सहारा देने के लिए एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर बुक भी होगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)