म्यूचअल फंड की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी ला रही IPO, सेबी के पास जमा कराया DRHP
ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी जल्द ही IPO लाने जा रही है जिसके लिए SEBI के पास DRHP दाखिल किया गया है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है जिसम ...और पढ़ें

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (ICICI Prudential AMC) जल्द ही IPO लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है।
यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें प्रूडेंशियल होल्डिंग अपनी 1.76 करोड़ इक्विटी शेयर तक की हिस्सेदारी बेचेगी। इस इश्यू में ICICI बैंक के शेयरधारकों के लिए भी एक रिजर्व पोर्शन भी रखा गया है।
किसके लिए कितना हिस्सा हुआ तय?
यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए आएगा। इसमें अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, कम से कम 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।
ICICI Prudential AMC एक जॉइंट वेंचर है जो ICICI बैंक और प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग के बीच 1998 से चल रहा है। मार्च 31, 2025 तक, कंपनी की एवरेज AUM 8.79 लाख करोड़ रुपये थी। 13.3% मार्केट शेयर के साथ यह भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है।
इक्विटी और हाइब्रिड स्कीम्स के मामले में भी इसका मार्केट शेयर क्रमश 13.4% और 25.3% है। कंपनी के पास कुल 135 स्कीम्स का पोर्टफोलियो है, जिसमें 42 इक्विटी, 20 डेट, 56 पैसिव, और अन्य स्कीमें शामिल हैं।
दमदार ग्रोथ और मुनाफा
FY24 की तुलना में FY25 में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 32.4% बढ़कर ₹4,977.33 करोड़ हो गई। वहीं, नेट प्रॉफिट 29.3% की बढ़त के साथ ₹2,650.66 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट के आधार पर यह भारत की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली AMC है, जिसकी मार्केट शेयर 21.2% है। कंपनी के पास 264 ऑफिस हैं जो देशभर के 23 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। इसके अलावा 106,000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स, 209 नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स और 64 बैंक जुड़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कंपनी प्रूडेंशियल plc की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ईस्टस्प्रिंग (Eastspring) को जापान, हांगकांग, ताइवान जैसे बाजारों में सलाह देती है।
कौन हैं लीड मैनेजर्स
इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में Citigroup, ICICI Securities, Morgan Stanley, Goldman Sachs, Kotak, HDFC Bank, SBI Capital सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। IPO के बाद, कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट किए जाएंगे।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।