Share Market में तेज शुरुआत की उम्मीद, Gift Nifty में उछाल, मगर एशियाई बाजारों में दिख रही सुस्ती
आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में पॉजिटिव शुरुआत होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी में 47.50 अंकों की मजबूती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार 24200-24150 का लेवल सपोर्ट करेगा। वहीं दूसरी ओर 24570-24600 निफ्टी के लिए एक बड़ी अड़चन है। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी। नैस्डैक कंपोजिट 0.98% उछलकर बंद हुआ।

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 47.50 अंक या 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 24,441 पर है। दूसरी तरफ एशियाई शेयर बाजारों में आज बहुत हल्की गिरावट है, जिनमें जाापानी शेयर बाजार (Nikkei 225) आज बंद है। पर इससे पहले शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन अमेरिकी शेयर बाजार में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी।
आज संसद में नया इनकम टैक्स बिल भी पेश किया जाएगा, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी।
ये भी पढ़ें - खुशखबरी! 11 अगस्त को 30 लाख किसानों को मिलेंगे ₹3200 करोड़, इस योजना के तहत सीधे खातों में भेजी जाएगी रकम
क्या कह रहा टेक्निकल चार्ट
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 24200-24150 का लेवल अहम सपोर्ट के रूप में कामय करेगा और यदि इंडेक्स 24150 से नीचे जाता है, तो इसके 23750 तक और गिरने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर 24570-24600 निफ्टी के लिए एक बड़ी अड़चन है।
चीन और साउथ कोरिया इंडेक्स में कमजोरी
इस समय चीन का SSE Composite Index का 4.39 पॉइंट्स या 0.12 फीसदी गिरकर 3,630.73 पर है, जबकि साउथ कोरिया का Kospi 3.20 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 3,206.81 3 पर है। इसी तरह हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 20.87 पॉइंट्स या 0.08 फीसदी फिसलकर 24,837.95 पर है।
अमेरिकी बाजार कितना चढ़ा
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.98% उछलकर 21,450.02 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। टेक्निकल सेगमेंट में इस लीडिंग इंडेक्स ने दिन की शुरुआत में ही अपने ऑल-टाइम हाई को छू लिया था।
वहीं एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.78% बढ़कर 6,389.45 पर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड स्तर से बहुत थोड़ा सा कम रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 206.97 अंक या 0.47% चढ़कर 44,175.61 पर बंद हुआ।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।