ट्रेन टिकट बेचकर IRCTC ने 3 महीने में कितना पैसा कमाया, कहां घाटा तो कहां हुआ नुकसान, देखिए कमाई के आंकड़े
IRCTC Q1 Result FY26 की पहली तिमाही में आईआरसीटीसी को 330 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहली तिमाही का केटरिंग रेवेन्यू मामूली रूप से घटकर 547 करोड़ रुपये रहा जबकि इंटरनेट टिकटिंग राजस्व 9% बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं, ऐसे में टिकट बिक्री से रेलवे को जबरदस्त कमाई होती है। खासकर, इंटरनेट टिकटिंग और फूड बिजनेस से IRCTC को अच्छी इनकम होती है। शेयर बाजार में लिस्टेड भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में आईआरसीटीसी को 330 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह प्रॉफिट 308 रुपये था। इस लिहाज से आईआरसीटीसी के मुनाफे में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4% बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 1,118 करोड़ रुपये था। कंपनी का पहली तिमाही का केटरिंग रेवेन्यू मामूली रूप से घटकर 547 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पर्यटन राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 21% बढ़कर 148 करोड़ रुपये हो गया।
इंटरनेट टिकटिंग रेवेन्यू बढ़ा
पहली तिमाही में आईआरसीटीसी का इंटरनेट टिकटिंग राजस्व 9% बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेल नीर का रेवेन्यू जून तिमाही में लगभग स्थिर रहकर 110 करोड़ रुपये आया। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए।
एक साल से नेगेटिव रिटर्न दे रहा शेयर
13 अगस्त को आईआरसीटीसी के शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 727 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-सप्ताह का लो 656 रुपये और हाई 957 रुपये रहा है। आईआरसीटीसी के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में यह 166 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर चुका है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।