Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन टिकट बेचकर IRCTC ने 3 महीने में कितना पैसा कमाया, कहां घाटा तो कहां हुआ नुकसान, देखिए कमाई के आंकड़े

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    IRCTC Q1 Result FY26 की पहली तिमाही में आईआरसीटीसी को 330 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहली तिमाही का केटरिंग रेवेन्यू मामूली रूप से घटकर 547 करोड़ रुपये रहा जबकि इंटरनेट टिकटिंग राजस्व 9% बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया।

    Hero Image
    IRCTC ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं, ऐसे में टिकट बिक्री से रेलवे को जबरदस्त कमाई होती है। खासकर, इंटरनेट टिकटिंग और फूड बिजनेस से IRCTC को अच्छी इनकम होती है। शेयर बाजार में लिस्टेड भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में आईआरसीटीसी को 330 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह प्रॉफिट 308 रुपये था। इस लिहाज से आईआरसीटीसी के मुनाफे में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4% बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 1,118 करोड़ रुपये था। कंपनी का पहली तिमाही का केटरिंग रेवेन्यू मामूली रूप से घटकर 547 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पर्यटन राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 21% बढ़कर 148 करोड़ रुपये हो गया।

    इंटरनेट टिकटिंग रेवेन्यू बढ़ा

    पहली तिमाही में आईआरसीटीसी का इंटरनेट टिकटिंग राजस्व 9% बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेल नीर का रेवेन्यू जून तिमाही में लगभग स्थिर रहकर 110 करोड़ रुपये आया। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए।

    एक साल से नेगेटिव रिटर्न दे रहा शेयर

    13 अगस्त को आईआरसीटीसी के शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 727 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर का 52-सप्ताह का लो 656 रुपये और हाई 957 रुपये रहा है। आईआरसीटीसी के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में यह 166 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर चुका है।

    ये भी पढ़ें- सोने के दाम क्या चढ़े 90% बढ़ा गोल्ड लोन बांटने वाली इस कंपनी का मुनाफा, 14 अगस्त को शेयर पर जरूर रखें नजर

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)