चवन्नी के शेयर ने काटा गदर, 26 पैसे का शेयर पहुंचा 100 रु के पार; GST Rate Cut से रोज भर रहा उड़ान
केंद्र सरकार के छोटी पेट्रोल-डीजल कारों पर जीएसटी घटाने के प्रस्ताव के बाद ऑटो शेयरों में तेजी आई है। जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर (Jamna Auto Industries Share) में 10.96% की उछाल आई और यह ₹103.15 पर बंद हुआ। कंपनी ने जून 2025 तिमाही में अच्छा रेवेन्यू और मुनाफा दर्ज किया स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू ₹56028 लाख रहा। कंपनी का शेयर एक महीने में 9.06% तक रिटर्न दिया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छोटी पेट्रोल-डीजल कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में कल की तरह आज भी ऑटो शेयरों ने लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। इसी GST Rate Cut का फायदा ऑटो पार्ट्स बनाने को कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रहा है। इस कंपनी का नाम जमना ऑटो इंडस्ट्रीज (Jamna Auto Industries Share) है।
इसके शेयर 19 अगस्त, 2025 को NSE पर ₹103.15 पर बंद हुए। यह पिछले दिन के ₹92.96 के बंद भाव से 10.96% की उछाल को दिखाता है। इस दौरान शेयर ने ₹107.5 का हाई और ₹93.11 का लो लेवल बनाया। इस शेयर का 52-सप्ताह का हाई लेवल ₹133.99 और लो लेवल ₹68.57 है। कंपनी का मार्केट कैप 3,707 करोड़ रुपये है। जमना ऑटो इंडस्ट्रीज शेयर हफ्तेभर में 14.67% तक उछला है। नवंबर 2006 को इस स्टॉक की कीमत छवन्नी यानी सिर्फ 26 पैसे की थी। आज इसका शेयर 100 रुपये पार हो चुका है।
यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए कपड़ा बनाने वाली कंपनी दे रही एक पर 4 बोनस शेयर, 6 महीने में पैसा किया डबल!
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज का मुनाफा
ऑटोमोबाइल पार्ट्स कंपनी जमना ऑटो इंडस्ट्रीज ने जून 2025 तिमाही मजबूत रेवेन्यू और मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी के स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू ₹56,028 लाख रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹54,232 लाख से अधिक है। वहीं, कर पश्चात लाभ (PAT) बढ़कर ₹5,338 लाख रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह ₹5,001 लाख था। इस आधार पर कंपनी की ईपीएस (Earnings Per Share) ₹1.34 रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है।
कंसॉलिडेटेड आधार पर भी कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया। तिमाही का कुल राजस्व ₹57,534 लाख दर्ज किया गया, जबकि नेट प्रॉफिट ₹4,574 लाख रहा। तुलना में, पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह लाभ ₹4,638 लाख था। कंपनी के मुताबिक, कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों के बावजूद राजस्व वृद्धि से लाभ में सुधार हुआ है। मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल ₹2,21,185 लाख का राजस्व और ₹21,113 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 महीने में 9.06% का रिटर्न दिया है। इसने 3 महीनों में 16.03% का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीनों में यह 34.15% तक उछला है। हालांकि एक साल में यह 19.67% फिसला है। बात 5 साल की करें तो 125.96% उछला है।
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के बारे में
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में वाहनों के लिए स्प्रिंग बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
कंपनी के पूरे भारत में आठ विनिर्माण संयंत्र हैं। यह मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के लिए 300 से अधिक पार्ट्स और आफ्टरमार्केट के लिए 2,200 पार्ट्स बनाती है।
SOURCE: BSE
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।