स्टील किंग का पेंट की दुनिया में एंट्री का अगला कदम, CCI ने भी लगा दी 12915 करोड़ रुपये की खरीदी पर मुहर
भारत के स्टील किंग कहे जाने वाले सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) को बड़ी सफलता मिली है। डच पेंट निर्माता अक्जो नोबेल (Akzo Nobel India deal) की भारतीय यूनिट को खरीदने की योजना को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI approval) से हरी झंडी मिल गई है। देखिए पूरी जानकारी

नई दिल्ली। भारत के स्टील किंग कहे जाने वाले सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) को अहम मंजूरी मिली है। काफी दिनों से डच पेंट निर्माता अक्जो नोबेल (Akzo Nobel India deal) की भारतीय यूनिट को खरीदने की बात चल रही है। अब इसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है।
भारत के प्रतिस्पर्धा-रोधी निकाय, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंगलवार को कहा कि उसने डच पेंट निर्माता अक्जो नोबेल की भारतीय यूनिट में 75% तक हिस्सेदारी खरीदने की JSW पेंट्स की योजना को मंजूरी दे दी है।
यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय पेंट निर्माताओं के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं, जिनमें कच्चे माल की अस्थिर लागत और बढ़ती प्रतिस्पर्धा शामिल है और पिछले साल अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला के इस क्षेत्र में प्रवेश ने एशियन पेंट्स की बाजार हिस्सेदारी को कम कर दिया है।
यह घटनाक्रम तब सामने आया जब जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने इस साल जून में घोषणा की थी कि वह अक्ज़ो नोबेल इंडिया में ₹8,986 करोड़ में 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी, और उसके बाद खुले बाजार से ₹3,929.06 करोड़ में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुली पेशकश की, जिससे कुल ₹12,915 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई। पीटीआई के अनुसार, इस अधिग्रहण से जेएसडब्ल्यू पेंट्स देश के पेंट उद्योग में चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।
जेएसडब्ल्यू पेंट्स, जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है, जो भारत के अग्रणी समूहों में से एक है, जिसकी बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में विविध रुचि है, जिनमें स्टील, सीमेंट, ऊर्जा अवसंरचना, ऑटोमोटिव और पेंट्स शामिल हैं।
अक्ज़ो नोबेल और जेएसडब्ल्यू सौदा
जून में, अक्ज़ो नोबेल एनवी ने एक बयान में कहा कि उसने अक्ज़ो नोबेल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू समूह को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
हालांकि, डच मूल कंपनी ने यह भी कहा कि भारत पाउडर कोटिंग्स व्यवसाय और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, जो वर्तमान में एएनआईएल का हिस्सा हैं, को पूर्ण स्वामित्व के तहत "अक्जो नोबेल द्वारा बरकरार रखा जाएगा"।
भारतीय पेंट उद्योग का नेतृत्व एशियन पेंट्स करता है। बर्जर के अलावा, कंसाई नेरोलैक, अक्जो नोबेल इंडिया (डुलक्स), इंडिगो पेंट्स, शालीमार पेंट्स और निप्पॉन पेंट्स अन्य टॉप ब्रांड हैं।
पिछले 5-6 वर्षों में कई नए खिलाड़ी बाजार में आए हैं, जिनमें पिडिलाइट (हैशा पेंट्स), ग्रासिम (बिरला ओपस) और जेएसडब्ल्यू पेंट्स शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।