Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक-होम फाइनेंस करने वाली कंपनी को Q1FY26 में हुआ ₹701 करोड़ का मुनाफा, कंसोलिडेटेड बुक पहली बार ₹1 लाख करोड़ के पार

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:53 PM (IST)

    एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹701 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया जो तिमाही-दर-तिमाही 10% बढ़ा है। कंपनी की कंसोलिडेटेड बुक ₹102314 करोड़ रही जिसमें रिटेल बुक ₹99816 करोड़ शामिल है। रिटेल लोन डिस्बर्समेंट ₹17522 करोड़ रहा। चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं...

    Hero Image
    नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T F)।

     मुंबई। भारत की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹701 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। यह लाभ तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 10 फीसदी और वर्ष-दर-वर्ष (YoY) आधार पर 2 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इस दौरान ₹1,02,314 करोड़ की अब तक की सर्वाधिक कंसोलिडेटेड बुक दर्ज की, जो कि YoY आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसमें ₹99,816 करोड़ की रिटेल बुक शामिल है, जो साल-दर-साल 18 फीसदी बढ़ी है। कंपनी का रिटेलाइजेशन स्तर अब 98 फीसदी तक पहुंच गया है, जो इसके 'लक्ष्य 2026' को समय से पहले हासिल करने का संकेत देता है।

    इस तिमाही के दौरान, रिटेल लोन डिस्बर्समेंट ₹17,522 करोड़ रहा, जिसमें YoY 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। एलटीएफ ने इस अवधि में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो के अधिग्रहण को सफलतापूर्वक एकीकृत किया और एसएमई फाइनेंस के लिए ‘प्रोजेक्ट साइक्लोप्स’ की शुरुआत की। यह कंपनी द्वारा आंतरिक रूप से विकसित एक एडवांस क्रेडिट अंडरराइटिंग इंजन है, जिसे अब टू-व्हीलर फाइनेंसिंग में भी लागू किया गया है।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी साख

    एलटीएफ को इस तिमाही में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों से भी महत्वपूर्ण मान्यता मिली है। S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने कंपनी को "BBB-" लॉन्ग टर्म और "A-3" शॉर्ट टर्म क्रेडिट रेटिंग प्रदान की है, जिसमें लॉन्ग टर्म रेटिंग का परिदृश्य सकारात्मक बताया गया है। वहीं, फिच रेटिंग्स ने भी एलटीएफ को "BBB-" की दीर्घकालिक विदेशी और स्थानीय मुद्रा IDR रेटिंग के साथ स्थिर आउटलुक दिया है। ये रेटिंग्स भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग के समकक्ष हैं और इससे कंपनी को वैश्विक पूंजी बाजारों तक बेहतर पहुंच, विविध देयता फ्रैंचाइजी और विस्तारित निवेशक आधार का लाभ मिलेगा।

    प्रबंधन ने क्या कहा

    वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, एलटीएफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री सुदीप्ता रॉय ने कहा, "एक चुनौतीपूर्ण तिमाही में भी हमने ठोस प्रदर्शन किया है। हमारी सफलता तकनीक-समर्थित रणनीतियों, मजबूत क्रेडिट गार्डरेल्स और कलेक्शन दक्षता पर केंद्रित दृष्टिकोण का परिणाम है। हमारा फोकस जोखिम-संतुलित विकास और मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता पर है, जो हमें दीर्घकालिक, स्थिर और पूर्वानुमान योग्य विकास की दिशा में ले जाएगा।"

    एलटीएफ का यह प्रदर्शन कंपनी की मजबूत रणनीतिक दिशा, तकनीकी नवाचार और रिटेल फोकस्ड बिजनेस मॉडल को रेखांकित करता है, जो आगामी तिमाहियों में भी इसके सतत विकास की उम्मीद जगाता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)