अनिल अंबानी के लिए एक और बुरी खबर! LIC ने भी खींच लिए हाथ, घटा दी इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
LIC Stake in Reliance Power एलआईसी ने Q1 में रिलायंस पावर में 13 बेसिस प्वाइंट स्टैक कम किया है इसके साथ ही अनिल अंबानी की इस कंपनी में भारतीय जीवन बीमा निगम की कुल हिस्सेदारी घटकर 2.43 फीसदी रह गई है। पिछले दो दिनों में ईडी की रेड के बाद रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है।

नई दिल्ली। अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power Share) का समय पिछले कुछ दिनों से अच्छा नहीं चल रहा है। सरकारी जांच एजेंसी ,प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3,000 करोड़ रुपये के यस बैंक लोन धोखाधड़ी जांच में अनिल अंबानी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) और रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price) के शेयरों में 2 दिन में 10% तक गिर चुके हैं।
इस बीच अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के लिए एक और निराश करने वाली खबर आई है। दरअसल, एलआईसी ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। एलआईसी के जून तिमाही शेयरहोल्डिंग से यह पता चला है।
LIC ने रिलायंस पावर में कितनी हिस्सेदारी घटाई
भारतीय शेयर बाजार में एलआईसी सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक है, इसका कुल 277 कंपनियों में निवेश है। Q1 में एलआईसी ने रिलायंस पावर में 13 बेसिस प्वाइंट स्टैक कम किया है, इसके साथ ही अनिल अंबानी की इस कंपनी में भारतीय जीवन बीमा निगम की कुल हिस्सेदारी घटकर 2.43 फीसदी रह गई है।
ED की रेड पर कंपनी की सफाई
उधर, ईडी के छापे और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में इस तरह के लेनदेन में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया। कंपनी ने यह भी कहा कि ईडी की कार्रवाई का उनके बिजनेस ऑपरेशन या फाइनेंशियल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बता दे कि ईडी ने 24 जुलाई को 2017 और 2019 के बीच यस बैंक के मंजूर लोन से संबंधित संदिग्ध मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत अनिलअंबानी से जुड़े 40 से 50 परिसरों की तलाशी ली थी। एजेंसी का आरोप है कि 3,000 करोड़ रुपये के ये लोन कथित रूप से शेल कंपनियों को डायवर्ट किए गए थे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।