Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? आएगी तेजी या फिसलेगा मार्केट, Expert से समझें
पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) सुस्त रहा निफ्टी इंडेक्स (Nifty 50) नई चाल पकड़ने के लिए संघर्ष करता रहा। शुक्रवार को गिरावट आई जिससे यह 25000 के स्तर से नीचे फिसला। मार्केट एक्सपर्ट जिगर एस पटेल के अनुसार 24900 का लेवल बहुत अहम है। बैंक निफ्टी भी कमजोर दिख रहा है। निवेशकों को सतर्क रहने और जोखिम को सही तरीके से मैनेज करने की सलाह दी जाती है।

नई दिल्ली| Nifty Outlook : शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता (Stock Market Last Week) बड़े पैमाने पर सुस्त रहा। हफ्ते के दौरान निफ्टी इंडेक्स (Nifty 50) नई चाल पकड़ने के लिए संघर्ष करता रहा और पहले चार दिनों में अधिकतर समय इसका एक दायरे में ट्रेड करते बीता। हालाँकि, शुक्रवार को मंदी की धारणा ने जोर पकड़ लिया, जिससे यह 25,000 के स्तर से नीचे फिसला। सप्ताह के अंत में आई इस कमजोरी ने Nifty 50 को आधा फीसदी से अधिक नीचे गिरा दिया, जो सुस्त गति और निवेशकों के बीच बढ़ती सतर्कता को दर्शाता है।
ऐसे में अहम सवाल ये है कि अब अगले हफ्ते Nifty और Bank nifty की चाल क्या रह सकती है? इस समय टेक्निकल चार्ट (Nifty Techinical Chart) क्या कह रहा है? रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल क्या हैं? 21 जुलाई को मार्केट खुलने से एक दिन पहले बता रहे हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल...
ये भी पढ़ें - Wipro का धमाका: शेयरधारकों को देगी 5 रुपये डिविडेंड, जानें कब है रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट
24900 के लेवल है बहुत अहम
निफ्टी ने सप्ताह का अंत एक बढ़ते ट्रेंडलाइन सपोर्ट के पास किया। 25,000 से नीचे गिरावट शॉर्ट टर्म में कमजोरी का संकेत है, लेकिन 24,900 से नीचे गिरना एक बड़ी गिरावट ला सकता है।
जब तक इंडेक्स 24900 के नीचे नहीं फिसलता 25,000 से ऊपर की वापसी की संभावना बनी हुई है - जो लॉन्ग-पोजीशन होल्डर्स के लिए संभावित एग्जिट लेवल हो सकता है। हालाँकि, जब तक सूचकांक 25,800 के स्तर को पार नहीं कर लेता (एक ऐसा लेवल जिस पर हाल के हफ्तों में कड़ी नज़र रखी जा रही है) अनिश्चितता और असुरक्षित ट्रेंड बना हुआ है।
Technical Indicators हैं चिंताजनक
स्ट्रक्चरल आधार पर, एनालिस्ट सतर्क रुख बनाए हुए हैं और आने वाले महीनों में गिरावट के रुझान की आशंका जता रहे हैं, जब तक कि कोई मजबूत ब्रेकआउट न दिखाई दे।
इस बीच, बैंक निफ्टी (Bank Nifty) कमजोर दिख रहा है। हाल ही में शॉर्ट टर्म सपोर्ट लेवल से नीचे गिरने के बाद मोमेंटम मंदड़ियों (Bears) के पक्ष में झुक गया है। टेक्निकल इंडिकेटर्स चिंताजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं, जिनमें RSI प्रमुख लेवल्स से नीचे फिसल गया है, और ADX (14) ने नकारात्मक क्रॉसओवर दिया है, जो पिछले अपट्रेंड की संभावित समाप्ति का संकेत है।
Bank Nifty के लिए ये लेवल हैं अहम
फ्यूचर में 56,000 से नीचे की कोई भी चाल बैंक निफ्टी में गिरावट को और तेज कर सकती है। इसके उलट केवल 57,000 से ऊपर की चाल ही शॉर्ट टर्म स्थिरता दे सकती है, जबकि 58,500 के पार एक जरूरी ब्रेकआउट तेजी की उम्मीद को फिर से बढ़ाने के लिए जरूरी होगा। ऐसे संकेत मिलने तक, बैंक निफ्टी के निगेटिव रुख के साथ एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।
निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
निवेशकों को सतर्क रहने और जोखिम को सही तरीके से मैनेज करने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों सूचकांक (Nifty और Bank Nifty) अनिश्चित टेक्निकल स्ट्रक्चर्स के अंदर ही ट्रेड करना जारी रखे हुए हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।