डेढ़ रुपए का स्टॉक खरीदने टूट पड़े निवेशक, Q1 नतीजों में 1400% बढ़ा प्रॉफिट; रॉकेट बना शेयर
मिनोल्टा फाइनेंस कंपनी (Minolta Finance Stock) का शेयर एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) है जो पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दे चुका है। यह एक साल में 55 प्रतिशत और पांच साल में 700 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा करा चुका है। बुधवार को कंपनी के Q1 के नतीजे आते ही इसका शेयर तूफानी रफ्तार से भागा। इसमें 4.90% की वृद्धि देखी गई।

नई दिल्ली| Minolta Finance Stock : कोलकाता की मिनोल्टा फाइनेंस कंपनी ने जून 2025 की तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन किया। कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 791% बढ़कर 2.05 करोड़ रुपए हो गई, जो जून 2024 में सिर्फ 0.23 करोड़ थी।
कंपनी का EBIDTA 16,300% बढ़कर 1.64 करोड़ रुपए रहा। नेट प्रॉफिट भी 1400% की छलांग के साथ 15 लाख रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले साल एक लाख रुपए था। हालांकि, कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 0.02 रुपए पर स्थिर रही।
4.90% उछला शेयर
Minolta Finance Stock Price : कंपनी के शानदार प्रदर्शन का असर उसके शेयरों पर भी दिखा। BSE पर बुधवार को स्टॉक 1.50 रुपए के लेवल पर खुला, जिसमें 4.90 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। हालांकि, कुछ देर बाद में इसमें गिरावट आई। और खबर लिखे जाने तक 1.45 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें- 'मुकदमा करूंगा', एलन मस्क ने एपल को धमकी दी तो बचाव में उतरा इस कंपनी का CEO, बोला- मैंने सुना है कि...
मिनोल्टा फाइनेंस कंपनी (Minolta Finance Stock) का शेयर एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) है, जो पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दे चुका है। यह एक साल में 55 प्रतिशत और पांच साल में 700 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा करा चुका है।
RBI के तहत रजिस्टर्ड है कंपनी
1993 में स्थापित मिनोल्टा फाइनेंस का मार्केट कैप करीब 15 करोड़ रुपए है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के तहत रजिस्टर्ड है। कंपनी NBFC के तौर पर ऋण और निवेश सेवाएं देती है। जिसने इस बार बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की।
कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को बेहतर वित्तीय सेवाएं देने के लिए काम कर रही है। यह कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार फायदे में है। 3 साल में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 0.34% रहा है।
कौन-कौन से लोन देती है कंपनी?
- पर्सनल लोन (Personal Loans)
- होम लोन (Home Loans)
- बिजनेस लोन (Business Loans)
- गोल्ड लोन (Gold Loans)
- संपत्ति के बदले लोन (Loan Against Property)
- माइक्रोफाइनेंस लोन (Microfinance Loans)
- टू-व्हीलर और पुरानी कारों के लिए लो
- एजुकेशन लोन (Education Loans)
- एमएसएमई लोन (MSME Loans)
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।