Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Momentum Watchlist: मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, आपका है दांव; 10 दिन में करा देंगे मालामाल?

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:58 PM (IST)

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने अगले 10 दिनों के लिए ऐसे ही टॉप-5 शेयर चुने हैं जिनमें दमदार मोमेंटम (Momentum Watchlist) के साथ मजबूत फंडामेंटल्स भी मौजूद हैं। मोतीलाल ओसवाल फानेंशियल सर्विसेस के हेड ऑफ क्वांट प्रोडक्ट्स (वेल्थ मैनेजमेंट) के नील झा के मुताबिक ये शेयर 19 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अच्छी कमाई करा सकते हैं।

    Hero Image
    मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, आपका है दांव।

    नई दिल्ली| Momentum stocks : शेयर मार्केट में तेजी पकड़ने वाले स्टॉक्स को पकड़ना ही असली खेल है। मोमेंटम इन्वेस्टिंग ऐसी ही एक स्ट्रैटेजी है, जिसमें हाल ही में अच्छे रिटर्न देने वाले शेयरों पर दांव लगाया जाता है। माना जाता है कि जिन शेयरों में ऊपर जाने का ट्रेंड दिख रहा है, वह शॉर्ट से मिड टर्म में आगे भी जारी रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले 10 दिनों के लिए ऐसे ही टॉप-5 शेयर चुने हैं, जिनमें दमदार मोमेंटम के साथ मजबूत फंडामेंटल्स भी मौजूद हैं। मोतीलाल ओसवाल फानेंशियल सर्विसेस के हेड ऑफ क्वांट प्रोडक्ट्स (वेल्थ मैनेजमेंट) के नील झा के मुताबिक, ये शेयर 19 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अच्छी कमाई करा सकते हैं।   

    टॉप 5 बुलिश मोमेंटम शेयर

    1. कोरोमंडल इंटरनेशनल  (Coromandel International)
    2. एचडीएफसी एएमसी  (HDFC AMC)
    3. जेएसडब्ल्यू स्टील  (JSW Steel)
    4. लॉरस लैब्स  (Laurus Labs)
    5. मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare)

    यह भी पढ़ें- CP Radhakrishnan Net Worth: खाते में करोड़ों रुपए फिरभी न बाइक, न कार; जानें कितनी दौलत के मालिक हैं सीपी राधाकृष्णन?

    Coromandel International

    यह फर्टिलाइज़र और केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। बेहतर मानसून और ग्रामीण मांग बढ़ने से इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। सरकार की सब्सिडी पॉलिसी भी इसके पक्ष में है। शॉर्ट टर्म में किसानों की डिमांड इसका बड़ा ट्रिगर है।

    सोमवार को इसके शेयर में 2.25 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जो 2,380.60 रुपए से ओपन होकर 2,406.10 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है।

    HDFC AMC

    यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। हाल में SIP इनफ्लो और इक्विटी मार्केट की तेजी से AMC कंपनियों को फायदा मिल रहा है। इसके शेयर में लगातार ऊपर की ओर ट्रेंड बना है और एनालिस्ट इसे मजबूत रिटर्न का उम्मीदवार मान रहे हैं।

    NSE पर सोमवार को इसके शेयरों में 4.17 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जो 5,539.50 रुपए के लेवल पर ओपन हुआ और 5,720 रुपए पर बंद हुआ। छह महीने में यह 53 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

    JSW Steel

    स्टील सेक्टर में वैश्विक मांग और घरेलू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से मजबूत रिकवरी दिख रही है। JSW स्टील का बैलेंस शीट मजबूत है और कीमतों में तेजी से इसके शेयरों में अच्छा मोमेंटम बना है। शॉर्ट टर्म में भी अपसाइड की उम्मीद है।

    सोमवार को इसके शेयर फोकस में रहे, जिनमें 3.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसका शेयर 1052.20 रुपए से ओपन होकर 1,084 रुपए पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें- सॉवरेन गोल्ड vs फिजिकल गोल्ड… निवेश के लिए क्या सही, कौन देता है ज्यादा रिटर्न? 5 पॉइंट में जानिए फायदे-नुकसान

    Laurus Labs

    यह फार्मा और API मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।  हाल में नई डील्स और दवा एक्सपोर्ट बढ़ने से कंपनी के फंडामेंटल सुधरे हैं। इसके शेयर में ऊपर जाने की रफ्तार बनी हुई है और एनालिस्ट इसे अगले कुछ महीनों के लिए दमदार मान रहे हैं।

    सोमवार को कंपनी का स्टॉक 863.95 रुपए के लेवल पर ओपन हुआ और1.05 फीसदी की वृद्धि के साथ 868.75 रुपए पर बंद हुआ। छह महीने में यह 59 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। 

    Max Healthcare

    यह हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सेक्टर का प्रमुख खिलाड़ी है। बढ़ती हेल्थकेयर डिमांड, बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और कैपेसिटी एक्सपैंशन के कारण इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है। शॉर्ट टर्म में भी इसमें पोटेंशियल है।

    सोमवार को इसके शेयरों में 0.22 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। स्टॉक 1,215.10 रुपए के लेवल पर ओपन हुए और 1,218 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक पिछले छह महीने में 17 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा करा चुका है। 

    क्या है मोमेंटम इन्वेस्टिंग?

    मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक ट्रेंड-फॉलो करने वाली स्ट्रैटेजी है। इसका आधार यह मान्यता है कि जिन शेयरों ने हाल ही में मजबूत तेजी दिखाई है, वे आगे भी कुछ समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस स्ट्रैटेजी की रीढ़ है मोमेंटम फैक्टर, जो किसी शेयर की कीमत की ताकत को मापता है।

    यह भी पढ़ें- GST Reforms: खत्म हो सकता है बीमा प्रीमियम पर लगने वाला जीएसटी! सरकार की बड़ी तैयारी; भागे बीमा कंपनियों के शेयर

    इसके लिए शेयर का 3 से 12 महीने तक का पिछला रिटर्न देखा जाता है। जो स्टॉक्स लगातार ऊपर जाते रहते हैं, वे अक्सर बाकी शेयरों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसमें निवेशकों की सेंटीमेंट, मार्केट की स्थिति और बिहेवियरल बायस अहम भूमिका निभाते हैं।

    कैसे बनी यह वॉचलिस्ट?

    यह लिस्ट एक क्वांट मॉडल से तैयार की गई है, जो अलग-अलग टाइम पीरियड्स में स्टॉक्स का मोमेंटम मापकर उन्हें रैंक करता है। यह मोमेंटम-थीम्ड म्यूचुअल फंड्स से अलग है, क्योंकि इसमें निवेशकों के लिए सीधे रिसर्च शुरू करने लायक ताज़ा और एक्शन लेने योग्य स्टॉक आइडिया दिए जाते हैं।

    नीचे दी गई शेयरों की लिस्ट मोमेंटम इनवेस्टिंग के लिए उपयुक्त है, जिनमें 19 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक निवेश पर विचार किया जा सकता है।

    क्यों खास है यह लिस्ट?

    इस लिस्ट में शामिल सभी स्टॉक्स मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) की कवरेज का हिस्सा हैं। इन पर MOFSL एनालिस्ट्स की Buy Rating है और इनके फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं। यानी सिर्फ कीमत का मोमेंटम ही नहीं, बल्कि कंपनी की वित्तीय स्थिति भी दमदार है। ये शेयर मजबूत फंडामेंटल्स पर आधारित हैं, जो कीमत के मोमेंटम और अच्छी फाइनेंशियल हेल्थ दोनों को सुनिश्चित करते हैं।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)