Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरक्की की राह पर है MSME Loan सेक्टर ! खरीद लीजिए इसके दो चुनिंदा शेयर, खूब होगी कमाई

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:40 AM (IST)

    मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार असुरक्षित एमएसएमई लोन बाजार अब विस्तार से अधिक क्वालिटी पर ध्यान दे रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Share Target) और आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है जिनसे क्रमशः 26% और 19% तक रिटर्न की उम्मीद है।

    Hero Image
    दो फाइनेंस कंपनियां दे सकती हैं अच्छा रिटर्न

    नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अनसिक्योर्ड MSME लोन मार्केट आक्रामक विस्तार से ज्यादा डिस्पिलिन, क्वालिटी-ड्रिवन अप्रोच की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि कर्जदाता डेवलप होते लोन डायनामिक्स के हिसाब से ढल रहे हैं और स्थायी ग्रोथ के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। पिछले साल जहाँ छोटे-टिकट वाले अनसिक्योर्ड लोन और ओवरड्राफ्ट में स्ट्रेस बढ़ा है, वहीं इस MSME में टार्गेटेड री-एंट्री, प्रोडक्ट ऑफरिंग में इनोवेशन और सिक्योर्ड लोन के अवसरों पर नए सिरे से फोकस किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और भी कई ऐसे फैक्टर हैं, जिससे एमएसएमई लोन इकोसिस्टम में सुधार हो सकता है और ज्यादा स्थिर क्रेडिट साइकिल शुरू हो सकती है। इसी के मद्देनजर मोतीलाल ओसवाल ने इस सेगमेंट से दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है।

    Shriram Finance Share Target

    पहला शेयर है श्रीराम फाइनेंस, जो गुरुवार को 617.25 रु पर बंद हुआ, पर इसके लिए टार्गेट 780 रु का है। यानी ये 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹21.6 अरब का प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल आधार पर 9% की वृद्धि है, जबकि शुद्ध ब्याज इनकम साल-दर-साल आधार पर 10% बढ़ी।

    हालांकि बढ़ी हुई सरप्लस लिक्विडिी (₹280 अरब) के कारण नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में 15 बेसिस पॉइंट्स की तिमाही-दर-तिमाही गिरावट आई और ये 8.1% रह गया। इसकी एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) साल-दर-साल आधार पर 16.6% बढ़ी। इन्हीं फैक्टर्स के आधार पर इसने शेयर के लिए BUY रेटिंग दोहराई है।

    ये भी पढ़ें - Market Outlook: लगातार 6 हफ्ते गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, अब क्या स्ट्रैटेजी रखें निवेशक? एक्सपर्ट्स से समझें

    Aditya Birla Capital

    दूसरा शेयर है आदित्य बिड़ला कैपिटल का। ये गुरुवार को 272.85 रु पर बंद हुआ, जबकि इसके लिए टार्गेट 325 रु है। इस शेयर से 19 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। इसके लिए भी मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग दोहराई है।

    अप्रैल-जून में इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट में 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई। इसकी लोन बुक 30 फीसदी बढ़ी, जिसमें हाउसिंग फाइनेंस लोन 70 फीसदी बढ़ा। इसका नेट इंटेरेस्ट मार्जिन बहुत थोड़ा गिरा, पर इसके प्रोडक्ट मिक्स शिफ्ट्स से इसमें भी रिकवरी की उम्मीद है। कंपनी की म्यूचुअल फंड एयूएम 14 फीसदी बढ़ी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)