एलईडी बल्ब से लेकर पंखे-गीजर बनाने वाली कंपनी का शेयर कराएगा कमाई! मोतीलाल ओसवाल को 37% रिटर्न की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल ने क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Cropmton Greaves Share Price) के शेयर को 'BUY' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने ₹350 का लक्ष ...और पढ़ें

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर का शेयर दे सकता है अच्छा रिटर्न
नई दिल्ली। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स एलईडी बल्ब, पंखे, कूलर, गीजर और इसी तरह के कई अन्य इलेक्ट्रिकल सामान बनाती है। ये एक लिस्टेड कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 16,397.29 करोड़ रुपये है। बुधवार को कंपनी का शेयर (Cropmton Greaves Share Price) 2.10 रुपये या 0.83 फीसदी चढ़कर 254.65 रुपये पर बंद हुआ। अभी ये शेयर और ऊपर चढ़ सकता है।
शेयर में तेजी की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, स्ट्रॉन्ग ब्रांड इक्विटी और स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट के जरिए क्रॉम्प्टन भारत के बढ़ते कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल मार्केट का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इसने कहा है कि कंपनी का स्टॉक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए एक आकर्षक एंट्री पॉइंट पर है।
कितने पर जा सकता है क्रॉम्प्टन ग्रीव्स का शेयर?
मोतीलाल ओसवाल ने नई रिपोर्ट में क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स पर 'BUY' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। साथ ही इसने शेयर के लिए 350 रुपये का टार्गेट प्राइस (Crompton Greaves Share Target) दिया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस (254.65 रुपये) से करीब 37% अधिक है।
क्रॉम्प्टन के लिए गिनाए पॉजिटिव फैक्टर
मोतीलाल ओसवाल ने भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर में मजबूती और 'क्रॉम्प्टन 2.0' इनिशिएटिव के चलते क्रॉम्प्टन पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि विज्ञापन और प्रमोशनल खर्च में अधिक निवेश, साथ ही ब्रांड पावर और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने की कोशिशें, क्रॉम्प्टन की भविष्य की ग्रोथ को मजबूत करेंगी।
गौरतलब है कि इस कंपनी के लिए मोतीलाल ओसवाल ने दो रिस्क भी बताए हैं। इनमें अधिक कॉम्पिटिशन और आर्थिक मंदी के कारण डिमांड में संभावित गिरावट के रिस्क शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - डेढ़ साल से टूटे जा रहे टाटा समूह की 4 कंपनियों के शेयर, 70% तक गिरे, एक स्टॉक का भाव 1500 से 400 रुपये पर आया
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय, एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।