मोतीलाल ओसवाल ने चुन लिए 5 लार्ज कैप स्टॉक्स, देंगे डबल डिजिट का रिटर्न; अगस्त में खरीदा तो होगा तगड़ा मुनाफा!
Motilal Oswal Large Cap Pick मोतीलाल ओसवाल ने अगस्त महीने के लिए ऐसे 5 लार्ज कैप स्टॉक्स चुने हैं जो आने वाले एक साल में अच्छा-खासा रिटर्न दे सकते हैं। इस लिस्ट में जिन शेयरों को जगह मिली हैं वो अलग-अलग सेक्टर के हैं। सभी शेयर 10 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लार्ज कैप वाले स्टॉक्स कम जोखिम वाले होते हैं। ये मिड और स्मॉल कैप की अपेक्षा ज्यादा नुकसान नहीं देते। लेकिन अगर आपने इन्हें लॉन्ग टर्म के लिए रख लिया तो आपकी झोली पैसों से भर सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 5 ऐसे ही स्टॉक्स को अगस्त में खरीदने की सलाह (Motilal Oswal Large Cap Pick) दी है। और कहा है कि ये शेयर अगले एक साल में डबल डिजिट का रिटर्न दे सकते हैं। ये 5 स्टॉक्स अलग-अलग सेक्टर के हैं। आइए जानते हैं कि आखिर मोतीलाल ओसवाल ने किन स्टॉक्स को इस लिस्ट में जगह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने बेहतर रिटर्न के लिए चुने 5 लार्ज कैप स्टॉक्स
मोतीलाल ओसवाल ने जिन 5 लार्ज कैप शेयरों (Motilal Oswal Large-Cap Stocks) को चुना है वो निम्नलिखित हैं-
- ICICI Bank
- Mahindra & Mahindra
- Bharti Airtel
- UltraTech Cement
- HDFC Life
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार ये स्टॉक्स अगले 12 महीनों में निवेशकों को डबर डिजिट में रिटर्न दे सकते हैं। इनमें जोखिम भी कम है। अगर आप जोखिम कम लेना चाहते हैं तो ये लिस्ट निवेश के लिए बेहतर हो सकती है।
ICICI Bank कितना भागेगा?
इस खबर को लिखते समय आईसीआईसीआई बैंक का शेयर ₹ 1,427 पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल के अनुसार यह शेयर आने वाले 12 महीनों में 1670 रुपये के स्तर तक जा सकता है। यानी अगले 1 साल में ICICI Bank का शेयर 16 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
Mahindra & Mahindra एक साल में कितना रिटर्न देगा?
महिंद्रा एंड महिंद्र के शेयर इस खबर को लिखते समय ₹ 3,242 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार 12 महीने में यह 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज का मानना है कि Mahindra & Mahindra अगले दो वर्षों में लगभग 15% राजस्व सीएजीआर दर्ज कर सकती है और आरओई को 20% के करीब बनाए रख सकती है।
HDFC Life को भी मिली जगह
इस समय इसके शेयर 769 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। आने वाले समय में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में इसके शेयर 20 फीसदी से ऊपर का रिटर्न दे सकते हैं। मोतीलाल ने इसका टारगेट प्राइस 910 रुपये सेट किया है।
Bharti Airtel का कितना है टारगेट प्राइस
इस खबर को लिखते समय भारती एयरटेल के शेयर 1,851 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल की मानें तो अगले एक साल में यह 2,200 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
UltraTech Cement के शेयर में कितनी तेजी आएगी?
इस खबर को लिखते समय अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ₹12,505 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार इसके शेयर 14,600 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं।
शेयर मार्केट से जुड़े सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।