सबसे महंगे शेयर MRF में आने वाली है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज फर्म ने कहा बेच दो; 1 शेयर पर 37 हजार का नुकसान!
MRF Shares Price टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ के शेयरों में बड़ी गिरावट आने वाली है। ऐसा ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार एमआरएफ के शेयरों में 37 हजार रुपये तक की गिरावट देखी जा सकती है। फर्म ने अनुमान लगाया है कि एमआरएफ के शेयर 110000 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड सबसे महंगे शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने बड़ा दावा किया है। ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान लगाया है कि सबसे महंगे शेयर एमआरएफ में बड़ी गिरावट (MRF Shares Price) आ सकती है। इस अनुमान ने निवेशकों में बेचैनी पैदा कर दी है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार एमआरएफ टायर का शेयर 37 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। आज यानी 9 सितंबर को इस खबर को लिखते समय MRF का शेयर NSE पर 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1,47,810 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इलारा कैपिटल द्वारा MRF Shares को लेकर नया टारगेट प्राइस भी दिया गया है। फर्म ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में इसके शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है।
इलारा ने MRF के शेयर बेचने को कहा
ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने एमआरएफ के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। फर्म का कहना है कि इसके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, 9 सितंबर को इसके शेयर बढ़त के साथ ओपन हुए और अभी बढ़त के साथ कारोबार भी कर रहे हैं।
कितना गिर सकता है MRF Share?
इलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि MRF के शेयर 110,770 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं। इस समय इसके एक शेयर की कीमत 1,47,810 रुपये है। यानी इलारा के अनुसार एक शेयर पर सीधा 37 हजार रुपये का नुकसान होगा। हालांकि, ऐसा सिर्फ अनुमान लगाया गया है। इस समय MRF का मार्केट कैप 29,903.89 करोड़ रुपये (MRF Market Cap) है।
यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: कमाई वाले शेयर खरीदना चाहते हैं तो यहां लगाएं दांव, इतने पैसे लगाने पर होगा ₹1 लाख का फायदा
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।