MRF Share Price: क्यों धड़ाम हुआ सबसे महंगा शेयर, आपकी गाड़ी में लगे टायर वाली कंपनी का नहीं चला जादू!
भारत के सबसे महंगे शेयर MRF Share के वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद इसके स्टॉक में गिरावट (MRF Share Price) आई है। कंपनी ने पहली तिमाही में 484 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14% कम है। हालाँकि ऑपरेशन रेवेन्यू 7% बढ़कर 7560 करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली। India's Most Expensive Share In News: भारत का सबसे महंगे शेयर MRF Share में वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसके बाद इसके स्टॉक में 2.50% की गिरावट देखने को मिली। MRF ने वित्त वर्ष 26 की (MRF Q1 results) पहली तिमाही में 484 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 563 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 14% की सालाना गिरावट है। हालाँकि, टायर निर्माता कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू आधार पर 7% बढ़कर 7,560 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें: MRF शेयर कैसे हुआ इतना महंगा स्टॉक, जानें इसके पीछे की वजह
MRF शेयर में कितनी गिरावट देखने को मिली
MRF शेयर (MRF Share Price) आज 1,42,170 पर खुला। इसने 1,37,215 रुपये लो लेवल बनाया। इस तरह यह आज करीब 4,955 रुपये तक सस्ता हुआ।
तिमाही के लिए EBITDA से पहले की कमाई पिछले साल की तिमाही से 9% घटकर ₹1,034 करोड़ हो गई, जबकि मार्जिन 200 बेस अंकों से घटकर 13.7% हो गया, जो पिछले साल 16.1% था।
जून तिमाही को आमतौर पर भारत के टायर उद्योग के लिए कमजोर तिमाही माना जाता है। तिमाही के दौरान MRF का मार्जिन 300 आधार अंकों की गिरावट के साथ पिछले साल के 37.3% से 34.3% हो गया। यह कच्चे माल की लागत पिछले साल से 6% बढ़कर ₹4,597 करोड़ होने के बावजूद है।
क्या MRF इस बार डिविडेंड देगा
MRF ने इस बार अपने शेयरधारकों के लिए कोई डिविडेंड घोषित नहीं किया है।
MRF Share Price Return
MRF का Share पिछले 5 साल में करीब 79,911.25 रुपये महंगा हुआ। इसके साथ इसने निवेशकों को 5 साल में 130.08% का रिटर्न दिया है। एक साल में इसने 3.16% रिटर्न दिया है। 6 महीने में यह 29.26% तक उछला है। वहीं पिछले एक महीने में यह 7,445 रुपये सस्ता हुआ। यानी निवेशकों के रिटर्न में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।