फिर से ₹1400 के पार Reliance का भाव, ₹21000 Cr हाथ में आते ही शेयर में हलचल; कहां से आया पैसा
मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क में एक महंगी प्रॉपर्टी खरीदी (Mukesh Ambani New York Building) और रिलायंस ग्रुप ने एसेट्स समर्थित सिक्योरिटीज के माध्यम से 21000 करोड़ रुपये जुटाए। इस साल यह भारत में सबसे बड़ी डील में से एक है। रिलायंस के शेयर में भी तेजी आई और यह 1400 रुपये के पार पहुंच गया। इन सिक्योरिटीज पर ब्याज दर 7.75% है।

नई दिल्ली। भारत सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के ट्रिबेका में 11 ह्यूबर्ट स्ट्रीट पर एक खाली इमारत (Mukesh Ambani New York Building) को 17.4 मिलियन डॉलर (लगभग 153 करोड़ रुपये) की भारी रकम में खरीदा है। इसके बाद अब उनके रिलायंस ग्रुप ने फंड जुटाया है।
रिलायंस ग्रुप की कंपनियों ने सोमवार को एसेट्स-समर्थित सिक्योरिटीज के जरिए लगभग 21000 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) जुटाए। इस तरह यह इस साल भारत में इस तरह की सबसे बड़ी डील में से एक बन गई है। इसके बाद रिलायंस के शेयर में मंगलवार को तेजी आई है और इसका रेट 1400 रुपये के पार पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें - जिस चंद्रशेखरन ने Tata Group को नई ऊंचाई पर पहुंचाया, उसी के खिलाफ हुए नोएल टाटा, आखिर क्यों खफा हुए नए चेयरमैन?
कितने पर पहुंचा RIL का शेयर (Reliance Share Price)
BSE पर रिलायंस का शेयर 1399.30 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 1,402.05 रुपये पर खुला और 1405.80 रुपये तक चढ़ा। 10 बजे ये 4.55 रुपये या 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 1403.85 रुपये पर है।
किससे जुटाया फंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 21000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए रिलायंस ने जो सिक्योरिटीज जारी की हैं, उनमें से लगभग तीन-चौथाई देश की प्रमुख एसेट मैनेजर्स ने खरीदी हैं, जिनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड शामिल हैं।
कितनी है ब्याज दर
- इन सिक्योरिटीज को पास-थ्रू सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है
- इन्हें तीन ट्रस्टों (राधाकृष्ण सिक्योरिटाइजेशन ट्रस्ट, शिवशक्ति सिक्योरिटाइजेशन ट्रस्ट और सिद्धिविनायक सिक्योरिटाइजेशन ट्रस्ट) ने जारी किया
- मैच्योरिटी अवधि क्रमशः लगभग तीन, चार और पाँच वर्ष है
- इन पर औसत कूपन ब्याज दर 7.75% है
डिमांड रही मजबूत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सिक्योरिटीज की मजबूत माँग रही। इसी के कारण रिलायंस ने बार्कलेज पीएलसी द्वारा आयोजित इस डील को शुरुआती 18000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 21000 करोड़ रुपये कर दिया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।