कंपनी को 20 करोड़ रुपये मुनाफा, निवेशकों को 0.05 पैसे डिविडेंड, इस शेयर ने 365 दिन में लखपति से बनाया करोड़पति
साल दर साल दमदार रिटर्न देने वाले एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने 6 नवंबर को फिर से अपर सर्किट लगा दिया। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.05 पैसे का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है। 5 साल में यह शेयर 12000 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया है।

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में स्मॉलकैप फर्म एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International share) के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अपने मल्टीबैगर रिटर्न से चौंकाया है। 6 नवंबर को इस शेयर में फिर से 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए और बताया कि दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 129 प्रतिशत बढ़कर 20.19 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8.8 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया कि इस तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 504.89 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में यह 79.13 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड देने का ऐलान
दमदार नतीजों के साथ ही एलीटकॉन इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
कंपनी के बोर्ड ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 5 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है, जो प्रति शेयर 0.05 रुपये होगा।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.05 रुपये (केवल पांच पैसे) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।" कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर, 2025 तय की है।
साल दर साल दमदार रिटर्न
एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने साल दर साल बेहतर रिटर्न दिया है। एक साल में जहां कंपनी के शेयरों ने 3300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न डिलीवर किया तो 5 साल में यह शेयर 12000 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया है। फिलहाल इस शेयर का भाव 170.90 रुपये है।
ये भी पढ़ें- LIC का आया शानदार रिजल्ट, दूसरी तिमाही में मुनाफा 32% बढ़ा; क्या रहीं खास 5 बातें
बता दें कि एलीटकॉन इंटरनेशनल भारतीय और विदेशी बाजारों के लिए तंबाकू प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 27000 करोड़ से ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।