Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जुलाई के बाद 25200 के ऊपर बंद हुआ Nifty50, क्या अब बाजार में आने वाली है और बड़ी तेजी, एक्सपर्ट्स से समझें

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:19 PM (IST)

    Nifty50 24 जुलाई के बाद पहली बार 25200 के ऊपर बंद हुआ है जो बहुत ही पॉजिटिव साइन है। एक और अच्छी बात यह देखने को मिली कि बीएसई पर 140 से ज़्यादा शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ। अशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने नोट में कहा कि भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता को लेकर निवेशकों का उत्साह और बढ़ा है।

    Hero Image
    वीकली एक्सपायरी पर निफ्टी ने 25261 का हाई लगाया और 25239 के स्तर पर बंद हुआ।

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार 16 सितंबर को बड़ी तेजी के साथ (Nifty-Sensex Closing) बंद हुए हैं। खास बात है कि बेंचमार्क इंडेक्स Nifty50 24 जुलाई के बाद पहली बार 25200 के ऊपर बंद हुआ है जो बहुत ही पॉजिटिव साइन है। वीकली एक्सपायरी पर निफ्टी ने 25261 का हाई लगाया और 25239 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स डेढ़ फीसदी तक चढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, रियल्टी, एनर्जी (Nifty Energy Index) और आईटी समेत अन्य सेक्टर के शेयरों में भी तेजी रही। दरअसल, बाजार में इस तेजी की वजह भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत है। इसके चलते मार्केट में टैरिफ से जुड़ा टेंशन खत्म हो रहा है और निवेशकों को व्यापार वार्ता से अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है।

    बाजार में आएगी बड़ी तेजी?

    अशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने नोट में कहा कि भारतीय बाजारों में 16 सितंबर को जोरदार तेजी दर्ज की गई। अशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने नोट में कहा कि भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता को लेकर निवेशकों का उत्साह और बढ़ा है। इसके चलते ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और मेटल शेयरों ने शानदार तेजी दिखाई। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बाजार की यह तेजी निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाती है, जो आने वाले कारोबारी सत्रों में और बड़ी संभावित तेजी के लिए माहौल तैयार कर रही है।

    16 सितंबर के कारोबारी सत्र में एक और अच्छी बात यह देखने को मिली कि बीएसई पर 140 से ज़्यादा शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जिनमें गॉडफ्रे फिलिप्स, आधार हाउसिंग, ज़ाइडस वेलनेस, अंबर एंटरप्राइजेज, मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एलएंडटी फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, कमिंस इंडिया और आनंद राठी समेत अन्य स्टॉक शामिल हैं।

    Nifty के लिए अगला पड़ाव 25500

    17 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन को लेकर एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक डे ने कहा कि निफ्टी ने डेली टाइम लाइन पर डबल बॉटम ब्रेकआउट दिया है, और बाजार में तेजी के रुझान के जारी रहने की पुष्टि करता है। ऐसे में निफ्टी 25,500 और उससे आगे तक जा सकता है, जबकि नीचे की ओर 25,000 पर बड़ा सपोर्ट है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)