Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Market Oulook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी Nifty-Bank Nifty की चाल? क्या कह रहा टेक्निकल चार्ट, Expert से समझिए !

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:47 AM (IST)

    Market Outlook पिछले कारोबारी हफ्ते में घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) चुनौतीपूर्ण रहे। निफ्टी 50 (Nifty 50) सप्ताह के अंत में स्थिर रहा लेकिन हफ्ते के उच्चतम स्तर से 400 अंक नीचे बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट आई। टेक्निकल चार्ट के अनुसार निफ्टी 50 का 25250 से नीचे गिरना नकारात्मक संकेत है। निवेशकों को सतर्क रुख अपनाना चाहिए और आक्रामक पोजीशन लेने से बचना चाहिए।

    Hero Image
    अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल ?

    नई दिल्ली। Nifty Outlook : पिछला कारोबारी हफ्ता घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market Last Week) के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, जहाँ बड़े पॉजिटिव संकेतों के न होने के चलते Bulls कंट्रोल पाने के लिए संघर्ष करते दिखे। निफ्टी 50 (Nifty 50) सप्ताह का अंत मोटे तौर पर स्थिर रहा, लेकिन हफ्ते के अपने उच्चतम स्तर से लगभग 400 अंकों की उल्लेखनीय गिरावट के साथ बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सप्ताह की शुरुआत में 25,250 के स्तर को छूने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बिकवाली का दबाव दिखा और ये 24,800 के स्तर के करीब बंद हुआ। स्मॉल-मिड कैप सेगमेंट पर इसका और भी बुरा असर पड़ा। मिडकैप सूचकांक में लगभग 2% की गिरावट आई, और स्मॉलकैप सूचकांक में 3% से अधिक की गिरावट आई।

    ऐसे में अब सवाल ये है कि अगला हफ्ता Nifty और Bank nifty के लिए कैसा रहेगा? Market Outlook क्या है? टेक्निकल चार्ट (Nifty Techinical Chart) क्या कह रहा है? इनके लिए रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल क्या हैं? 28 जुलाई को मार्केट खुलने से एक दिन पहले बता रहे हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल...

    ये भी पढ़ें - सोना-चांदी की कीमतों का 'पाकिस्तान Vs भारत' मुकाबला! किसने मारी बाजी? जाने कहां कितना है दाम

    Technical Chart से क्या मिल रहा संकेत

    तकनीकी रूप से, 25,000 के लेवल से ऊपर एक बड़ी उछाल की उम्मीद थ और ऐसा हुआ भी, लेकिन यह उछाल शॉर्ट टर्म वाली साबित हुई। निफ्टी 50 का 25,250 से नीचे गिरना इसे 24,850 के पिछले निचले स्तर से और नीचे एक खतरनाक ब्रेकडाउन के करीब ले आया, जिसे मार्केट ट्रेंड के लिए निगेटिव माना जा रहा है।

    इंडेक्स अब एक महत्वपूर्ण बढ़ते चैनल सपोर्ट के आस-पास मंडरा रहा है, और 24,800 से नीचे बंद होना इस ब्रेकडाउन की पुष्टि कर सकता है, जिससे 24,450 पर अगला सपोर्ट फोकस में आ जाएगा।

    जैसा कि पिछले अपडेट में बताया गया, 24,450 के नीचे गिरने पर निफ्टी में एक बड़ी गिरावट का सिलसिला शुरू हो सकता है। ऊपर की ओर, बुल्स के लिए रफ्तार हासिल करने के लिए 25,000 के स्तर को फिर से प्राप्त करना आवश्यक होगा।

    निवेशकों के लिए खास सलाह

    पोजिशनिंग के नज़रिए से, इंडेक्स फ्यूचर्स में मौजूदा लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 15% से नीचे गिर गया है, जो शॉर्ट बेट्स (शॉर्ट दांव) की मजबूती का संकेत है। शॉर्ट बेट्स में बढ़ोतरी जहाँ घबराहट बढ़ाती है, वहीं अगर कोई पॉजिटिव ट्रिगर सामने आता है, तो शॉर्ट-कवरिंग में तेज़ी की संभावना भी बढ़ जाती है। जब तक स्पष्ट संकेत नहीं मिलते, व्यापक समय-सीमा पर सतर्क रुख अपनाने की सलाह दी जाती है।

    Bank Nifty के लिए क्या है नजरिया

    इस बीच, पिछले हफ्ते बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 56,000-57,500 के एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। जब तक यह दायरा बना रहता है, तब तक साइडवेज़ मूवमेंट जारी रहने की संभावना है।

    57,500 से ऊपर का ब्रेक शॉर्ट टर्म में तेजी का रास्ता खोल सकता है, जबकि 56,000 से नीचे की गिरावट बिकवाली के दबाव को बढ़ा सकती है। इस बीच, व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार में सावधानी से कदम रखें और आक्रामक पोजीशन लेने से बचें।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)