Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 और 100 रुपये वाले इन सरकारी बैंकों के शेयरों ने कराई मोटी कमाई, तूफानी तेजी में क्या आपने भी बनाया मुनाफा!

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    PSU Bank Share Rises  17 सितंबर को सरकारी बैंकों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इंट्राडे में निवेश करने वालों को अच्छा फायदा हुआ होगा। सुबह से ही निफ्टी पीएसयू इंडेक्स में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक इंडेक्स (PSU Bank Index) ने इंट्रा-डे हाई 7260.70 को छुआ

    Hero Image
    50 और 100 रुपये वाले इन सरकारी बैंकों के शेयरों ने कराई मोटी कमाई

    नई दिल्ली। PSU Bank Share Rises:  शेयर बाजार में आज सरकारी बैंकों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। इस समय निफ्टी PSU Bank Index 2.45 फीसदी बढ़कर 7,304.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी तूफानी तेजी जारी है। इस खबर को लिखते समय तक SBI के शेयर 2.90% फीसदी बढ़कर 855.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, 100 रुपये से कम वाले सरकारी स्टॉक्स में भी जबर तेजी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank of Maharashtra, Central Bank of India, UCO Bank, Punjab & Sind Bank, Indian Overseas Bank के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। इनके शेयर 100 रुपये से कम में है। निवेशकों ने आज इनके शेयरों में निवेश करके मोटी कमाई की।

    सितंबर में Nifty PSU Bank का रहा है शानदार प्रदर्शन

    सुबह 10:55 बजे; निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी ऊपर था, जबकि निफ्टी 50 में 0.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पीएसयू बैंक इंडेक्स ने इंट्रा-डे हाई 7,260.70 को छुआ और 17 जुलाई 2025 को छुए गए अपने 52-सप्ताह के हाई 7,304.80 के करीब कारोबार कर रहा था। सितंबर महीने में अब तक निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि निफ्टी 50 में 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    100 रुपये से कम वाले सरकारी बैंकों के शेयरों में तूफानी तेजी

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करें तो इस खबर को लिखते समय इसके शेयर 4.07% की तेजी के साथ 57.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.27 फीसदी चढ़कर 37.78 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    बात करें अगर यूको बैंक की तो इसके शेयर अभी 2.04% चढ़कर 30.48 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 1.38% चढ़कर 30.22 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 0.85% चढ़कर 40.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)