9वें दिन सुस्ती के साथ खुल सकता शेयर बाजार, अर्निंग सीजन का शुभारंभ, TCS समेत ये कंपनियां जारी करेंगी नतीजे
Nifty-Sensex Opening 10 जुलाई का दिन बाजार के लिए अहम रहने वाला है क्योंकि आज से मार्केट में अर्निंग सीजन की शुरुआत हो रही है। टीसीएस समेत कई कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। उधर भारत-यूएस ट्रेड डील पर कोई अपडेट नहीं आने से बाजार की फ्लैट ओपनिंग देखने को मिल सकती है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले 8 कारोबारी सत्रों से सुस्ती का दौर जारी है, और 9वें दिन 10 जुलाई को भी मार्केट की फ्लैट ओपनिंग देखने को मिल सकती है। दरअसल, बाजार के लिए तेजी और मंदी का सबसे बड़ा ट्रिगर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील है, जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। उधर, निफ्टी50 25600 से 25450 की रेंज में फंसा हुआ है। हालांकि, खबरों के लिहाज से मार्केट में आज बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।
10 जुलाई को TCS, HCL Tech,एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, एमक्योर फार्मा और क्रायोजेनिक ओजीएस के शेयर खबरों के चलते सुर्खियों में रह सकते हैं।
निफ्टी50 के लिए अहम लेवल
9 जुलाई को निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए, और पिछले सत्र में देखी गई तेजी को बरकरार नहीं रख पाए। पिछले सात सत्रों से लगातार निफ्टी 50 25,300-25,600 के दायरे में कारोबार कर रहा है। ऐसे में 25,600 से ऊपर जाने पर निफ्टी में बड़ी तेजी देखी जा सकती है।
अगर निफ्टी 25,300 से नीचे जाता है तो गिरावट और बढ़ सकती है व 25,200-25,000 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।
अर्निंग सीजन की शुरुआत
10 जुलाई से बाजार में अर्निंग सीजन की शुरुआत होने जा रही है। आज टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा, टाटा एलेक्सी, आईआरईडीए, इमको एलेकॉन (इंडिया), जीटीपीएल हैथवे, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस और ओसवाल पंप्स समेत अन्य कंपनियां भी 10 जुलाई को अपनी तिमाही आय जारी करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।