Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSDL Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद आया एनएसडीएल का रिजल्ट; रेवेन्यू गिरा-मुनाफा बढ़ा; कल दिखेगी हलचल

    NSDL Q1 Results लिस्टिंग के 1 सप्ताह बाद नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने मंगलवार को जून 2025 तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़ा। हालांकि इसका रेवेन्यू कम हुआ। इसका लाभ पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 77.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.62 करोड़ रुपये हो गया।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    NSDL Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद आया एनएसडीएल का रिजल्ट

    नई दिल्ली। NSDL Q1 Results: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) ने 12 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे घोषित किए। इस तिमाही में NSDL को 89.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। हालांकि, इसके रेवेन्यू में कमी देखने को मिली है। हाल ही में यह कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। लिस्ट होने के 5 दिन में ही इसने 45 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSDL का मुनाफा बढ़ा, रेवेन्यू घटा

    कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 7.5 प्रतिशत घटकर 312 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में परिचालन राजस्व 337 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का प्रॉफिट 15 फीसदी बढ़ा है। इसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 89.63 रुपये हो गया। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह 77.82 रुपये था।

    12 अगस्त को बाज़ार बंद होने के बाद कंपनी ने तिमाही नतीजे घोषित किए। दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 1,289 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

    6 अगस्त को हुई थी लिस्टिंग

    आपको बता दें कि NSDL के शेयर 6 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। BSE पर इसकी शानदार लिस्टिंग हुई थी। यह अपने आईपीओ प्राइस से 10 फीसदी से अधिक की कीमत पर लिस्ट हुआ था। इसके आईपीओ में जिसने भी पैसा लगाया उसे तगड़ा मुनाफा हुआ।

    कंपनी के शेयर अपने सूचीबद्ध मूल्य से 62 प्रतिशत तक और इस तेज उछाल के दौरान अपने आईपीओ मूल्य से 78 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। यह वर्तमान में अपने सूचीबद्ध मूल्य से 46.5 प्रतिशत अधिक है। इसने अपना ऑल टाइम हाई 1425 रुपये के स्तर को छुआ। मंगलवार को यह 1,289 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)