Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola का घाटा बढ़ा और सेल्स में आई भारी गिरावट, फिर भी शेयर 7% उछला, क्या है वजह?

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:21 PM (IST)

    ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Q1 Results) को वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹428 करोड़ का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा ₹347 करोड़ था। हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर घाटा कम हुआ है जो जनवरी-मार्च तिमाही में ₹870 करोड़ था। ओला (Ola Electric Share) को बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    7% से ज्यादा उछला ओला इलेक्ट्रिक का शेयर (Ola Electric Q1 Results)

     नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने सोमवार, 14 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2025-26 (Ola Electric Q1 Results) की पहली तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट जारी कर दिए। इस तिमाही में कंपनी को ₹428 करोड़ घाटा हुआ। भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला (Ola Electric Share) ने एक साल पहले समान तिमाही में ₹347 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। हालांकि घाटा बढ़ने की खबर के बावजूद ओला के शेयर (Ola Share Price) में सोमवार को जोरदार उछाल आई है। करीब 12 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 2.81 रु या 7.06 फीसदी की मजबूती के साथ 42.63 रु पर है। ओला का शेयर 39.82 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले आज सुबह 39.92 रु पर खुला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - इस ब्रांड की शर्ट पहने नजर आए MS Dhoni, कीमत ₹72000, जानें कौन है ब्रांड का मालिक

    ये हो सकता है शेयर में तेजी कारण

    बता दें कि तिमाही दर तिमाही आधार पर ओला का घाटा कम हुआ है। इसी साल जनवरी-मार्च तिमाही में ओला का घाटा 870 करोड़ रु रहा था। शेयर में तेजी का कारण ये भी हो सकता है। वहीं जून तिमाही के दौरान ओला का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 49.6% घटकर ₹828 करोड़ रह गया।

    तिमाही के दौरान ओला की बिक्री हेवी कॉम्पिटिशन से प्रभावित हुई। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹1,644 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था। जनवरी-मार्च तिमाही में ओला का रेवेन्यू 611 करोड़ रु रहा था।

    Ola की सेल्स को लगा झटका

    ओला की अप्रैल-जून में बिक्री में भारी गिरावट आई, क्योंकि इसे बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टीवीएस मोटर (TVS Motor) और एथर एनर्जी (Ether Energy) जैसी अन्य कंपनियों से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में 68,192 यूनिट्स की डिलीवरी की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,25,198 यूनिट्स था।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)