एक डिफेंस कंपनी को दूसरी से मिला बड़ा ऑर्डर, अब कल भागेंगे शेयर; बाजार खुलते ही स्टॉक में दिखेगी हलचल!
Paras Defence and Space Technologies Shares पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से सिग्नल और डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम की आपूर्ति के लिए 45.32 करोड़ रुपये के ऑर्डर की घोषणा के बाद चर्चा में आ गए। अब कल इसके शेयर फोकस में रहेंगें।

नई दिल्ली। डिफेंस पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को सरकारी डिफेंस कंपनी बेल से बड़ा ऑर्डर मिला है। पारस ने गुरुवार 21 अगस्त, 2025 को घोषणा की कि उसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से लगभग ₹45.32 करोड़ मूल्य का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सिग्नल और डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम की आपूर्ति के लिए है। इस खबर का असर अब कल शेयर बाजार पर इसके स्टॉक्स (Paras Defence Stocks) में दिख सकता है। शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।
ये डिलिवरेबल्स वायु रक्षा अनुप्रयोगों का हिस्सा हैं। कंपनी ने कहा कि नवरत्न पीएसयू बीईएल द्वारा दिया गया यह ऑर्डर 29 महीनों के भीतर या उससे पहले पूरा किया जाना है। वित्त वर्ष 2025 तक, पारस डिफेंस की ऑर्डर बुक 928 करोड़ रुपये की थी।
कैसे रहा है Paras Defence and Space Technologies के शेयर हाल
पारस डिफेंस के शेयर BSE पर 0.04% की गिरावट के साथ 680.55 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बंद भाव 680.80 रुपये था। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5484 करोड़ रुपये रहा।
गुरुवार को कंपनी के कुल 0.38 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिससे 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। 7 अप्रैल, 2025 को कंपनी का शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 401 रुपये पर आ गया और 19 मई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 971.80 रुपये पर पहुंच गया।
रक्षा शेयरों में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते, इस साल अब तक पारस डिफेंस के शेयरों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक साल में यह शेयर 10.5 प्रतिशत बढ़ा है।
इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने जर्मनी स्थित हाई परफॉरमेंस स्पेस स्ट्रक्चर सिस्टम्स GmbH (HPS GmbH) के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत कंपनी भारतीय क्षेत्र में अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए उन्नत अनफर्लेबल और डिप्लॉयेबल एंटीना रिफ्लेक्टर सबसिस्टम का संयुक्त रूप से विकास और आपूर्ति की जाएगी।
क्या करती है Paras Defence and Space Technologies
पारस डिफेंस रक्षा और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग उत्पादों और समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण में लगी है। पारस डिफेंस का व्यवसाय केंद्र सरकार और संबंधित संस्थाओं, जैसे रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों और अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़े सरकारी संगठनों द्वारा संचालित परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर अत्यधिक निर्भर है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
यह भी पढ़ें- जून में 7 और अब अगस्त में 16 रुपये का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, इस तारीख से पहले खरीदने होंगे शेयर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।