Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घट गया बाबा रामदेव की कंपनी का मुनाफा, 263 से 180 करोड़ पर आया, बोनस के बाद डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    Patanjali Foods Q1 Results पतंजलि फूड्स का मुनाफा Q1 में सालाना आधार पर 31 फीसदी गिर गया है। इस तिमाही में पतंजलि फूड्स को 180 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 263 करोड़ रुपये से कम है। पतंजलि फूड्स ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है।

    Hero Image
    पतंजलि फूड्स ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

    नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी गिर गया है। इस तिमाही में पतंजलि फूड्स को 180 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 263 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 31% कम है। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 24% बढ़कर 8,899.70 करोड़ रुपये रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Q1 में कंपनी का EBIDTA भी 22 फीसदी गिरकर 321.15 करोड़ रहा जो पहले 409.71 करोड़ था। इसके अलावा, कंपनी के मार्जिन पर भी प्रेशर देखने को मिला और यह 5.7 फीसदी से गिरकर 3.6 प्रतिशत रहा।

    नतीजों से पहले शेयरों में दिखी गिरावट

    पतंजलि फूड्स ने बाजार बंद होने के बाद नतीजों का ऐलान किया। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 14 अगस्त को पतंजलि फूड्स के शेयर 1.82% गिरकर 1764.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल अब तक शेयर की कीमत में 0.96% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले 12 महीनों में इसमें 0.03% की बढ़ोतरी हुई है।

    डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट

    पतंजलि फूड्स ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 सितंबर फिक्स की गई है। इससे पहले पतंजलि फूड्स ने शेयरधारकों 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था।

    ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के लिए लकी साबित हुआ 120 रुपये वाला शेयर, खरीदे थे 12.50 लाख स्टॉक, जब से लिए तब से लगातार बढ़ा भाव

    ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, पतंजिल फूड्स के शेयरों पर कवरेज रखने वाले सभी 5 एनालिस्ट ने इसे 'BUY' रेटिंग दी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर आने वाले एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न डिलीवर कर सकता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)