Paytm Q1 result: ₹840 करोड़ के घाटे में थी कंपनी, पहली बार मुनाफा ₹120 करोड़ के पार; कौन सी स्ट्रैटजी से उबरी पेटीएम?
Paytm Q1 Result पेटीएम ने धमाकेदार वापसी की और पहली बार घाटे से मुनाफे में आ गई। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने वित्त-वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। जिसमें कंपनी को 117% के उछाल के साथ 122 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी पिछले साल तिमाही तक घाटे में चल रही थी और 840 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ था।

नई दिल्ली| Paytm Q1 result : पेटीएम ने धमाकेदार वापसी की और पहली बार घाटे से मुनाफे में आ गई। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने वित्त-वर्ष (FY2025-26) की पहली तिमाही (Q1) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जिसमें कंपनी को 117% के उछाल के साथ 122 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है।
कंपनी पिछले साल तिमाही (Paytm Q1 Result) तक घाटे में चल रही थी और उसे 840 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ था। लेकिन पिछले एक साल में कंपनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और शेयरों में भी 132 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जिसके चलते कंपनी मुनाफे में आ गई।
कंपनी ने बताया कि FY-2025-26 में उसका कुल खर्च 2016 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसदी कम है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि खर्च में कटौती और लैंडिंग बिजनेस पेटीएम के लिए बूस्टर डोज साबित हुए।
यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: चार रुपए का शेयर ₹200 के पार; Q1 Result में 4050% का प्रॉफिट हुआ तो तूफानी तेजी से भागे शेयर
कैसा है पेटीएम के शेयरों का प्रदर्शन?
Paytm share price today : जून तिमाही के नतीजों के दौरान पेटीएम के शेयरों में तेजी देखी गई। शेयरों में 3.28 फीसदी का उछाल आया। पेटीएम का स्टॉक मंगलवार, 22 जुलाई को NSE पर 1023.55 रुपए के साथ ओपन हुआ, जो देखते ही देखते 1060 के आसपास कारोबार करने लगा और 1053.10 रुपए के साथ बंद हुआ।
फिरभी IPO प्राइस से 51% नुकसान में
कंपनी स्टॉक की लिस्टिंग के बाद से ही घाटे में है और अब तक उसे कुल 32 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि, इसमें पिछले एक साल में तेजी देखी गई और करीब 132 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने के बावजूद पेटीएम का स्टॉक अपने IPO प्राइस 2150 रुपए से करीब 51 फीसदी नुकसान में है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 60,051 करोड़ रुपए है। रेवेन्यू 6,900 करोड़ और नेट प्रॉफिट 122 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें- Indian Railway ने बिना मंजूरी दौड़ा दी ट्रेन, CAG की रिपोर्ट में खुलासा; जानें कैसे हुआ ₹573 करोड़ का घाटा!
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।