Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm के शेयरों में बड़ी तेजी, RBI से मिली राहत के बाद लगाना चाहिए पैसा, जानिए 19 एक्सपर्ट की राय और टारगेट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:24 PM (IST)

    Paytm Share Target Price रिजर्व बैंक से मिली बड़ी राहत के बाद पेटीएम के शेयरों ने 52 वीक हाई लगा दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस भी कंपनी के शेयरों पर बुलिश हो गए हैं। 19 एनालिस्ट में से 10 ने शेयरों पर बाय रेटिंग के साथ बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं।

    Hero Image
    पेटीएम के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक चढ़ गए।

    नई दिल्ली। 12 अगस्त की देर रात पेटीएम के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई और इसका सुखद असर 13 अगस्त को बाजार में देखने को मिल रहा है। दरअसल, आरबीआई ने इस फिनटेक कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, और नए मर्चेंट्स को जोड़ने पर लगी रोक भी हटा दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर 13 अगस्त को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1150 रुपये पर खुले और 6 फीसदी तक चढ़कर 1187 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। ऐसे में अब नए निवेशक और पुराने इन्वेस्टर्स, जो आईपीओ के बाद से पेटीएम के शेयरों में बन हुए हैं, उनके मन में सवाल है कि क्या अब शेयरों में और तेजी आएगी। इसका जवाब ब्रोकरेज और 19 एनालिस्ट ने दिया है।

    कंपनी के लिए ये कितनी बड़ी राहत

    आरबीआई ने मंगलवार देर रात ऐलान किया कि नियामक ने नवंबर 2022 में पेटीएम पेमेंट सर्विस लिमिटेड पर लगाए गए मर्चेंट ऑनबोर्डिंग प्रतिबंध हटा लिए हैं, लेकिन फर्म को साइबर सिक्योरिटी समेत सिस्टम ऑडिट करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह खबर पेटीएम के लिए वरदान साबित हुई है। इससे पहले जब आरबीआई ने इस मामले में पेटीएम पर रोक लगाई थी उस वक्त शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

    ब्रोकरेज भी Paytm के शेयरों पर बुलिश

    पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की ज्यादा की तेजी के साथ 1178 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने पेटीएम के शेयरों पर BUY रेटिंग दी है और 1215 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    इसने कहा कि लगभग तीन वर्षों के बाद लाइसेंस प्राप्त करना सकारात्मक भावना के लिए एक सकारात्मक कदम है क्योंकि इससे उसके व्यवसाय पर एक प्रमुख नियामक प्रतिबंध हट गया है।

    ब्रोकरेज फर्म सिटी ने कहा कि अब बैन हटने के साथ, पेटीएम अपने अपेक्षाकृत बड़े पैमाने पर बिजनेस का विस्तार करेगा।

    ये भी पढ़ें- आपने भी खरीद रखे हैं लाखों Shiba Inu टोकन, ये बात जानकर टूट सकता है दिल, SHIB टीम ने बताया किस चीज की है कमी

    ब्रेनस्टीन ने भी पेटीएम के शेयरों पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 1100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस ब्रोकरेज फर्म ने भी कहा कि यह राहत पेटीएम के लिए एक बेहतर खबर है।

    खास बात है कि पेटीएम के शेयर पर कवरेज रखने वाले 19 एनालिस्ट में से 10 ने शेयर पर बाय रेटिंग दी है, जबकि 5 ने होल्ड रेटिंग और चार एनालिस्ट ने सेल रेटिंग दी है। इसमें पेटीएम के शेयरों पर सबसे बड़ा टारगेट प्राइस 1400 रुपये, दौलत कैपिटल ने दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)