Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News : आने वाला है Physics Wallah का आईपीओ, जानें कितनी रकम जुटाएगी एडटेक फर्म?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:19 PM (IST)

    Physics Wallah IPO मशहूर एडटेक फर्म फिजिक्सवाला को आईपीओ (Physics Wallah IPO) लाने के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है। कंपनी अब शेयर बाजार के जरिए 4000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। फिजिक्सवाला भारत की पहली एडटेक कंपनी होगी जो वेंचर कैपिटल फंडिंग के बाद आईपीओ लाने जा रही है।

    Hero Image
    फिजिक्सवाला शेयर बाजार के जरिए 4000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

    नई दिल्ली| Physics Wallah IPO News : ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मशहूर एडटेक फर्म फिजिक्सवाला को आईपीओ (Physics Wallah IPO) लाने के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है। कंपनी अब शेयर बाजार के जरिए 4000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। फिजिक्सवाला भारत की पहली एडटेक कंपनी होगी, जो वेंचर कैपिटल फंडिंग के बाद आईपीओ लाने जा रही है। माना जा रहा है कि आईपीओ से जुटाने वाली फंडिंग से कंपनी अपने नुकसान को कम करने का काम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना है Physics Wallah का मार्केट कैप?

    वित्त-वर्ष 2025 (FY25) में एडटेक यूनिकार्न फिजिक्सवाला मार्केट कैप 38,100 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 4000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। FY24 में कंपनी को 1,940 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था, जो पिछले साल के मुकाबले 160% ज्यादा था। हालांकि, उसी साल कंपनी का नेट लॉस 84 करोड़ से बढ़कर 1,131 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बताया था कि बढ़ते स्टाफ की वजह से उसका खर्च बढ़ा, जिसके चलते उसे नुकसान हुआ। 

    इन 6 कंपनियों को भी मिली मंजूरी

    SEBI ने फिजिक्सवाला के अलावा सात्विक एनर्जी  (saatvik green energy ), विनिर इंजीनियरिंग(Vinir Engineering), प्रणव कंस्ट्रक्शन्स (Pranav Constructions), फुजियामा पावर सिस्टम्स (Fujiyama Power Systems), एसआईएस कैश सर्विसेज (SIS Cash Services) और एनलॉन हेल्थकेयर (Enlon Healthcare) को भी आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है।

    यह भी पढ़ें- IPO News : खुलने जा रहा ₹7920000000 का बड़ा आईपीओ, शाहरुख-अमिताभ ने भी इसमें किया है इन्वेस्ट; जानें कब होगा ओपन?

    इन कंपनियों आईपीओ के लिए जनवरी से अप्रैल के बीच दस्तावेज दाखिर किए थे, जिन्हें 14 से 18 जुलाई के बीच सेबी ने मंजूरी दी। बता दें कि इस साल  मीशो (Meesho), ग्रो (Groww), लेंसकार्ट (Lenskart) और पाइन लैब्स (Pine Labs) जैसी कंपनियां भी बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही हैं।

    24 कंपनियों ने जुटाए 45,351 करोड़ रुपए

    मर्चेंट बैंकरों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2025 की जनवरी-जून के दौरान 24 कंपनियों ने IPO के जरिए 45,351 करोड़ रुपए जुटाए। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 36 फर्मों ने 31,281 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके अलावा, जुलाई में कम से कम आठ कंपनियों ने अपना पहला IPO लॉन्च किया है और अगले कुछ दिनों में पांच और कंपनियां IPO लाने वाली हैं।

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner