Q3 Results LIVE: सरकारी बैंक का शानदार प्रदर्शन! UCO Bank का मुनाफा 16% बढ़कर ₹739 करोड़; Netweb Technologies को रिकॉर्ड प्रॉफिट
Q3 Results LIVE News Updates: आज शनिवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग भले न हो रही हो लेकिन कंपनियों के रिजल्ट आने का सिलसिला जारी है। ICICI बैंक, HDFC बैंक, यस बैंक और RBL बैंक का रिजल्ट आ चुका है। वहीं IDBI बैंक, UCO बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, नेटवेब टेक, प्रताप स्नैक्स, कैन फिन होम्स, आज अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं। यहां हम आपको रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट दे रहे हैं।

नई दिल्ली। आज शनिवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग भले न हो रही हो लेकिन कंपनियों के रिजल्ट आने का सिलसिला जारी है। ICICI बैंक, HDFC बैंक, यस बैंक, और RBL बैंक का रिजल्ट आ चुका है। वहीं IDBI बैंक, UCO बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, नेटवेब टेक, प्रताप स्नैक्स, कैन फिन होम्स, आज अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं।
वहीं, शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, JB केमिकल्स, L&T फाइनेंस, इंडोसोलर, बजाज हेल्थकेयर, SML महिंद्रा, सोभा, JSW इंफ्रा, पूनावाला फिनकॉर्प, जिंदल सॉ, टाटा टेक, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसे कंपनियों ने नतीजे जारी कर दिए हैं। यहां हम आपको रिजल्ट से जुड़े लाइव अपडेट दे रहे हैं।
Netweb Technologies Q3 Result: मुनाफा 147% उछला, AI सिस्टम्स से रेवेन्यू में रिकॉर्ड बढ़त
हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने तीसरी तिमाही के (Netweb Technologies Q3 Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 146.7% उछलकर 73.3 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 29.7 करोड़ रुपए था। वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू 141% बढ़कर 804.9 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो पिछले साल 333.9 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बताया कि उसकी कमाई में AI सिस्टम्स का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जो तिमाही रेवेन्यू का 64.2% है। दिसंबर 2025 तक कंपनी पर 190 करोड़ रुपए का नेट कर्ज रहा। बता दें कि कंपनी का यह अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है।
Punjab & Sind Bank Q3 Result: मुनाफा 19% बढ़कर ₹336 करोड़, एनपीए में बड़ी गिरावट
Punjab & Sind Bank Q3 Result: सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने दिसंबर तिमाही में मुनाफे और एसेट क्वालिटी दोनों मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन किया है। खराब कर्ज घटने का सीधा फायदा बैंक की कमाई में दिखा। Punjab & Sind Bank ने शनिवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 19% बढ़कर 336 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 282 करोड़ रुपए था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 3,529 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल 3,269 करोड़ रुपए थी। ब्याज आय 3,042 करोड़ रुपए रही। एसेट क्वालिटी में सुधार के साथ ग्रॉस एनपीए 3.83% से घटकर 2.6% और नेट एनपीए 1.25% से घटकर 0.74% रह गया। खराब कर्ज के लिए प्रावधान भी 96 करोड़ से घटकर 47 करोड़ रुपए रह गए।
JK Cement Q3 Result: मुनाफा 8.5% घटकर ₹173 करोड़, लेकिन बिक्री में 18% की मजबूत बढ़त
सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement Q3 Result) के दिसंबर तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे हैं। जहां कंपनी की बिक्री में अच्छी बढ़त दर्ज की गई, वहीं मुनाफा दबाव में नजर आया। जेके सीमेंट ने शनिवार को Q3 नतीजे जारी करते हुए बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 8.56% घटकर 173.61 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 189.87 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल आय 18.18% बढ़कर 3,463.07 करोड़ रुपए पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,930.28 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कुल खर्च 18.42% बढ़कर 3,192.91 करोड़ रुपए हो गया। अन्य आय को जोड़कर कुल आय 17.95% बढ़कर 3,509 करोड़ रुपए रही।
UCO Bank Q3 Result: मुनाफा 16% बढ़कर ₹739 करोड़ हुआ
Uco Bank ने 31 दिसंबर 2025 को खत्म तिमाही (UCO Bank Q3 Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का नेट प्रॉफिट 15.76% बढ़कर 739.51 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 638.83 करोड़ रुपए था। दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 7,521.16 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,405.89 करोड़ रुपये थी। वहीं, ब्याज से कमाई 6,651.84 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले यह 6,219.96 करोड़ रुपए थी।
यूको बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.96% बढ़कर 1,680.24 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,585.69 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक के प्रावधान और आकस्मिक खर्च घटकर 525.12 करोड़ रुपए रह गए, जबकि पिछले साल यह 589.51 करोड़ रुपए थे। एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा। ग्रॉस एनपीए घटकर 2.41% रह गया, जो पिछले साल 2.91% था। नेट एनपीए भी 0.63% से घटकर 0.36% पर आ गया। बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो बढ़कर 17.43% हो गया है।
ICICI Bank Q3 Result: ICICI Bank Q3 में प्रॉफिट 4% गिरा
ICICI Bank, भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर लेंडर, ने शनिवार को Q3 FY26 (अक्टूबर-दिसंबर 2025) के स्टैंडअलोन नतीजे जारी किए, जिसमें नेट प्रॉफिट 4.02% की सालाना गिरावट के साथ ₹11,317.86 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹11,792.42 करोड़ से कम है। हालांकि, बैंक के कोर ऑपरेशंस मजबूत बने रहे – नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.7% बढ़कर ₹21,932 करोड़ हो गई (पिछले साल ₹20,371 करोड़), जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.25% से बढ़कर 4.30% पर पहुंचा और Q2 से स्थिर रहा। यह प्रदर्शन बैंक की लोन ग्रोथ, बेहतर फंडिंग कॉस्ट मैनेजमेंट और एसेट क्वालिटी पर फोकस को दर्शाता है, जिससे निवेशकों को मिक्स्ड लेकिन ओवरऑल पॉजिटिव सिग्नल मिला है।
RBL Bank Result Live Updates: Q3 में प्रॉफिट 6 गुना उछला
RBL Bank ने Q3 FY26 (अक्टूबर-दिसंबर 2025) के मजबूत नतीजे जारी किए, जिसमें नेट प्रॉफिट छह गुना से अधिक बढ़कर ₹214 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹32.6 करोड़ से काफी बेहतर प्रदर्शन दर्शाता है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4.6% की वृद्धि के साथ ₹1,657 करोड़ हो गई (पिछले साल ₹1,585 करोड़)। एसेट क्वालिटी में सुधार जारी रहा, जहां ग्रॉस NPA 2.32% से घटकर 1.88% और नेट NPA 0.57% से थोड़ा कम होकर 0.55% पर आ गया (QoQ)। हालांकि प्रोविजन्स 28% बढ़कर ₹639 करोड़ हो गए (पिछले साल ₹500 करोड़), लेकिन कुल मिलाकर बैंक की रिकवरी और मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस ने निवेशकों को उत्साहित किया है। यह प्रदर्शन बैंकिंग सेक्टर में जारी सुधार की कहानी को मजबूत करता है।
Yes Bank Q3 Results LIVE: यस बैंक का Q3 में प्रॉफिट 55% उछला
Yes Bank ने Q3 FY26 (अक्टूबर-दिसंबर 2025) के मजबूत नतीजे घोषित किए, जिसमें नेट प्रॉफिट 55.4% की शानदार वृद्धि के साथ ₹951.6 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹612.3 करोड़ से काफी बेहतर है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 11% बढ़कर ₹2,465.6 करोड़ हो गई। एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार जारी रहा – ग्रॉस NPA 1.6% से घटकर 1.5% और नेट NPA 0.3% पर स्थिर रहा। ग्रॉस NPA ₹4,014.6 करोड़ और नेट NPA ₹671.2 करोड़ पर आ गया, जो QoQ आधार पर कमी दर्शाता है। ये आंकड़े बैंक की रिकवरी और मजबूत फंडामेंटल्स को रेखांकित करते हैं, जिससे निवेशकों में नई उम्मीद जगी है।
RIL Q3 Results: रिलायंस डिजिटल बिजनेस का रेवेन्यू 12.7 प्रतिशत बढ़कर 43,683 करोड़ रुपये
Reliance Industries Q3 Results LIVE: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सर्विसेज़ बिज़नेस में ज़बरदस्त ग्रोथ हुई। Q3 में रेवेन्यू 12.7 प्रतिशत बढ़कर 43,683 करोड़ रुपये हो गया। इस सेगमेंट से EBITDA सालाना आधार पर 16.4 प्रतिशत बढ़कर 19,303 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें तेज़ी से सब्सक्राइबर जुड़ने और मार्जिन में 170-बेसिस-पॉइंट की बढ़ोतरी का योगदान रहा। रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 515.3 मिलियन हो गया, और इस तिमाही में इसके 5G यूज़र बेस ने 250 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया।
Q3 Results LIVE: सोभा ने रिजल्ट किए घोषित, कितना रहा प्रॉफिट?
सोभा लिमिटेड ने कल (16 जनवरी 2026) Q3 FY26 (अक्टूबर-दिसंबर 2025) के वित्तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें नेट प्रॉफिट में 29% की गिरावट दर्ज हुई। कंपनी का प्रॉफिट ₹15.4 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹21.7 करोड़ से कम है। रेवेन्यू 22.9% घटकर ₹943.1 करोड़ हो गया (पिछले साल ₹1,224 करोड़), जबकि EBITDA 42.3% गिरकर ₹38.9 करोड़ रहा (पिछले साल ₹67.4 करोड़) और मार्जिन 5.51% से घटकर 4.12% पर आ गया। यह गिरावट मुख्य रूप से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (OC) में देरी और अनसोल्ड इन्वेंटरी के बढ़ने के कारण हुई। हालांकि, कंपनी के लिए सकारात्मक पक्ष यह रहा कि Q3 में रिकॉर्ड रियल एस्टेट सेल्स वैल्यू ₹2,115 करोड़ हासिल की, जो YoY 52% ज्यादा है, और 9 महीनों में कुल PAT 89% बढ़कर ₹102 करोड़ हो गया। नेट डेट नेगेटिव होकर बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है, जो भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगाती है।
Q3 Results LIVE Updates: बजाज हेल्थकेयर का प्रॉफिट 34.2% बढ़ा
बजाज हेल्थकेयर ने कल अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें उसके नेट प्रॉफिट में 34.2% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹15.7 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष यह ₹11.7 करोड़ था। रेवेन्यू में 31.3% की वृद्धि हुई और यह ₹161.2 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष यह ₹122.8 करोड़ था।ईबीआईटीडीए में 42.4% की वृद्धि हुई और यह ₹30.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष यह ₹21.6 करोड़ था। मार्जिन 19.1% रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 17.6% था।