मुकेश अंबानी की Reliance का नया धमाका! कैंपा-कोला के बाद बेचेगी अब ये नेचुरल ड्रिंक, जानें क्यों है ये खास
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने नेचरएज बेवरेजेस के साथ मिलकर एक नया उद्यम शुरू किया है जिसमें आरसीपीएल की बहुमत हिस्सेदारी है। इसका लक्ष्य है उपभोक्ताओं को आयुर्वेद से प्रेरित स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ उपलब्ध कराना। इस सहयोग से रिलायंस हर्बल और प्राकृतिक पेय पदार्थों के बढ़ते बाजार में प्रवेश कर रहा है।

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की FMCG यूनिट, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने Naturedge Beverages के साथ एक जॉइंट वेंचर के तहत बहुमत हिस्सेदारी हासिल की है। इस साझेदारी के जरिए RCPL का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आयुर्वेद से प्रेरित हेल्दी और फंक्शनल बेवरेज विकल्प उपलब्ध कराना है।
इसके साथ ही रिलायंस ने हर्बल और नेचुरल ड्रिंक्स के तेजी से बढ़ते बाजार में कदम रख दिया है। 2018 में स्थापित Naturedge Beverages का फ्लैगशिप प्रोडक्ट ‘शून्य’ पहले ही देशभर में स्वास्थ्य-प्रेमी उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो चुका है।
यह एक शुगर-फ्री, ज़ीरो कैलोरी ड्रिंक है, जिसमें अश्वगंधा, ब्राह्मी, खस, कोकम और ग्रीन टी जैसे भारतीय सुपरहर्ब्स का मिश्रण है। इनको आधुनिक कोल्ड ड्रिंक्स के साथ जोड़कर 'शून्य' ने हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
रिलायंस शेयर प्राइस
रिलायंस शेयर प्राइस अभी 1,382.90 रुपये पर है। यह 6 महीनों में 12.85% उछला है। वहीं 1 साल में यह 7.09 फीसदी टूट चुका है। 5 साल में रिलायंस शेयर ने निवेशकों को 32.85 फीसदी का रिटर्न दिया है।
रिलायंस का हेल्दी बेवरेज सेगमेंट में बड़ा कदम
RCPL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने इस मौके पर कहा, “यह साझेदारी हमारे बेवरेज पोर्टफोलियो को हेल्थ-केंद्रित और आयुर्वेदिक पेय पदार्थों से और भी मज़बूत बनाती है। 'शून्य' ने बहुत ही कम समय में स्वास्थ्य को महत्व देने वाले उपभोक्ताओं के बीच अच्छी पहचान बनाई है। यह RCPL की विश्वस्तरीय, गुणवत्तापूर्ण और किफायती उत्पाद प्रदान करने की सोच से पूरी तरह मेल खाता है।”
सिद्धेश शर्मा, निदेशक, Naturedge Beverages ने इस साझेदारी को लेकर कहा, कि “RCPL के साथ यह जुड़ाव 'शून्य' की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। हमारी साझा दृष्टि है कि 'शून्य' को एक ऐसा ब्रांड बनाया जाए जो पूरे भारत में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं की पसंद बने। अश्वगंधा और ब्राह्मी जैसे सुपरहर्ब्स न केवल तनाव कम करते हैं बल्कि ताकत, स्टैमिना और फोकस को भी बढ़ाते हैं।”
RCPL का 'टोटल बेवरेज कंपनी' बनने की ओर कदम
RCPL ने 2022 में अपने स्थापना के बाद से ही बेवरेज सेगमेंट में कई अहम कदम उठाए हैं। Campa Cola ब्रांड का अधिग्रहण, Campa Energy और Raskik जैसे प्रोडक्ट्स का लॉन्च इसके उदाहरण हैं। अब 'शून्य' को शामिल कर कंपनी हेल्दी ड्रिंक्स की ओर और भी गंभीरता से अग्रसर हो रही है। भविष्य में RCPL के पोर्टफोलियो में एनर्जी शॉट्स, हर्ब-इंफ्यूज्ड वॉटर, स्टिल्स आदि प्रोडक्ट्स जोड़े जाने की योजना है।
RCPL और Naturedge Beverages की यह साझेदारी न केवल एक बेवरेज कंपनी की रणनीति को मजबूत करती है, बल्कि आयुर्वेद की समृद्ध विरासत को भी आधुनिक भारत तक पहुँचाने का एक माध्यम बनेगी। अब उपभोक्ताओं को हेल्दी, टेस्टी और नेचुरल विकल्प एक ही जगह पर और किफायती कीमत पर मिलने वाले हैं।
Source- BSE
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।