अनिल अंबानी की कंपनियों में भारी गिरावट, एक शेयर टूटकर 50 रुपये पर पहुंचा, कानूनी कार्रवाई से हावी बिकवाली
Anil Ambani Group कथित लोन फ्रॉड मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को समन भेजा है जिसके बाद उनकी कंपनी रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर के शेयरों में गिरावट आ गई है। दोनों ही कंपनियों के शेयर 5 फीसदी तक गिर गए हैं। सरकारी एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।

नई दिल्ली। अनिल अंबानी की मुश्किलें (Anil Ambani in Trouble) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और इसका खामियाजा उनकी कंपनी के शेयरों व निवेशकों को भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, 17000 करोड़ के कथित लोन फ्रॉड के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी को समन भेजा है। इसका असर उनकी कंपनी रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर पर देखने को मिल रहा है। दोनों ही कंपनियों के शेयर 5 फीसदी तक गिर गए हैं।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 311.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रिलायंस पावर के शेयर 4.89 फीसदी टूटकर 50.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।
छापों के बाद ईडी ने भेजा समन
दरअसल, रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए समन भेजकर 5 अगस्त को पेश होने को कहा है। सरकारी एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ें- जेन स्ट्रीट मामले में आयकर विभाग का एक्शन, कई ब्रोकिंग कंपनियों में हुई सर्चिंग
इससे पहले ईडी ने अनिल अंबानी के व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 24 जुलाई को शुरू हुई यह छापेमारी तीन दिनों तक चली, उस समय भी अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था।
हालांकि, पिछले कुछ महीनों से अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप की कंपनियां स्थिरता के साथ कारोबार कर रही हैं। क्योंकि, लगातार अच्छी खबरें आने से शेयरों के प्राइस में बढ़ोतरी हुई, खासकर एक कंपनी के कर्जमुक्त होने और नए इन्वेस्टमेंट की खबरों ने शेयरों में नई जान फूंकी है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।