Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Power Stock ने भर दी झोली, जानें 3 दिन में 15 फीसदी तेजी के बाद अभी कितनी कमाई बाकी!

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:42 PM (IST)

    अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयरों (Reliance Power share price) में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। आज फिर इसमें अपर सर्किट लगा और यह 50.09 रुपये पर पहुंच गया। तीन दिनों में शेयर की कीमत 15% बढ़ी है। जेएम फाइनेंशियल सर्विस के राहुल शर्मा ने रिलायंस पावर में और तेजी की संभावना जताई है।

    Hero Image
    अनिल अंबानी के रिलायंस पावर (Reliance Power share price) में गजब की तेजी देखने को मिल रही है।

    नई दिल्ली। अनिल अंबानी के रिलायंस पावर (Reliance Power share price) में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। आज इसमें फिर अपर सर्किट लग गया। आज यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 50.09 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस पावर के शेयर की कीमत मात्र तीन दिनों में 15% बढ़ी है। इस बीच जेएम फाइनेंशियल सर्विस के टेक्निकल हेड राहुल शर्मा ने रिलायंस पावर शेयर पर और तेजी आने की बात कही है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए जानते हैं कि और कितनी तेजी आने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 रुपये तक जाएगा रिलायंस पावर शेयर?

    जेएम फाइनेंशियल सर्विस के टेक्निकल हेड राहुल शर्मा के मुताबिक जुलाई में शुरू हुई तेज गिरावट के बाद, रिलायंस पावर (Can we buy a Reliance Power share) इस सप्ताह टूटने से पहले 42-45 रुपये के दायरे में स्थिर रहा है। डेली एवरेज ट्रेड में बढ़ोतरी की वजह से रिलायंस पावर स्टॉक को सपोर्ट मिलता रहा। उन्होंने बताया कि इसके सबसे अच्छी स्थिति (target price of Reliance Power) में 60 रुपये तक की बढ़त की संभावना है। हालाँकि, शेयर के सर्किट-टू-सर्किट बदलाव के इतिहास को देखते हुए सावधानी से इसमें निवेश करना चाहिए और स्टॉप लॉस 41 रुपये के आसपास रखना चाहिए।

    रिलायंस पावर शेयर में किस वजह से जारी तेजी

    रिलायंस पावर की सहयोगी कंपनी रिलायंस एंटरप्राइज ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के विकास के लिए भूटान में जीडीएल रिलायंस सोलर नामक एक संयुक्त उद्यम का गठन किया है। भूटान के सरकारी स्वामित्व वाले उद्यम ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस एंटरप्राइजेज के बीच संयुक्त उद्यम की स्थापना 24 जुलाई 2025 को भूटान के एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र गेलेफू माइंडफुलनेस के अंतर्गत 50:50 साझेदारी के साथ की गई।

    यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के लिए डबल खुशखबरी ! Rinfra को मिला नया ऑर्डर, तो Rpower ने विदेश में किया कमाल, दोनों में लगा अपर सर्किट

    नया संयुक्त उद्यम, जीआरएसपीएल, नवीकरणीय और हरित ऊर्जा क्षेत्र में काम करता है। रिलायंस एंटरप्राइज ने 2,25,000 शेयरों की सदस्यता लेकर 50% शेयरधारिता में निवेश किया है, जिससे रिलायंस पावर को कंपनी में अप्रत्यक्ष रूप से 25% हिस्सेदारी मिल गई है। इससे क्षेत्रीय नवीकरणीय ऊर्जा में कंपनी की उपस्थिति को बढ़ावा मिला, जिससे आशावाद बढ़ा और शेयर लगातार ऊपरी सर्किट तक पहुंच गया। ये शेयर की कीमत बढ़ने का यह मुख्य कारण हो सकता है।

    रिलायंस पावर ने आंध्र प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजना विनिर्माण सुविधा में 100 अरब रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। रिलायंस पावर की सहायक कंपनी, रिलायंस एनयू सनटेक, कुरनूल में 1,860 मेगावाट क्षमता की बैटरी भंडारण प्रणाली के साथ 930 मेगावाट का सौर संयंत्र विकसित करेगी।

    रिलायंस पावर ने गिरावट के बीच 5 दिन में भर दी झोली

    पिछले पांच कारोबारी सत्रों में रिलायंस पावर के शेयरों में 17.8% की बढ़ोतरी हुई। पिछले महीने में शेयरों में 21% की गिरावट आई है और पिछले वर्ष की तुलना में 38.5% की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक ने 11 जून 2025 को 76.49 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर और 4 सितंबर 2024 को 29.21 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर को छुआ।

    रिलायंस पावर के बारे में

    रिलायंस पावर आर-एडीएजी के तहत काम करती है। 17 जनवरी 1995 को स्थापित इस कंपनी पहले बवाना पावर प्राइवेट लिमिटेड हुआ करता था। बाद में जुलाई 2007 को इसका नाम बदल दिया गया। रिलायंस पावर भारत में विद्युत परियोजनाओं का विकास, निर्माण और संचालन करती है, जिसके पास परिचालन और आगामी उत्पादन परियोजनाओं का एक बड़ा पोर्टफोलियो है।

    इसकी तापीय और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पादन क्षमता 5,945 मेगावाट है। कंपनी अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर कोयला, गैस, जल, पवन और सौर ऊर्जा आधारित ऊर्जा परियोजनाएं विकसित कर रही है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)