समीर अरोड़ा ने अगस्त में खरीदे ये 13 शेयर, OLA में 8249 करोड़, तो Hero Moto में डाले 582 करोड़, ये रही लिस्ट
समीर अरोड़ा के हेलियस म्यूचुअल फंड ने अगस्त महीने में लगभग 13 शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इन स्टॉक्स में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डेल्हीवरी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी स्विगी एथर एनर्जी और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं। हेलियस कैपिटल ने ओला इलेक्ट्रिक में अपनी हिस्सेदारी 19.55 लाख शेयर से बढ़ाकर 1.53 करोड़ शेयर कर ली।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश करने वाले ज्यादातर आम निवेशकों की नजर बड़े इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो वाले शेयरों पर होती है। अगर आप भी यही रणनीति अपनाते हैं तो दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा (Ace Investor Shares) की पसंद वाले स्टॉक तगड़ी कमाई करा सकते हैं। दरअसल, समीर अरोड़ा के हेलियस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने अगस्त महीने में अपने 60+ स्टॉक पोर्टफोलियो में लगभग 13 शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है।
इनमें ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Shares) से लेकर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शामिल हैं। आइये आपको बताते हैं समीर अरोड़ा के हेलियस कैपिटल म्यूचुअल फंड ने किन-किन शेयरों पर दांव लगाया है।
इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी
समीर अरोड़ा के हैल्यिस कैपिटल म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा शेयर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एनबीसीसी (इंडिया) और एचडीएफसी बैंक के खरीदे हैं, जबकि हीरो मोटोकॉर्प में भी नई पोजीशन ली है। इसके अलावा, फंड ने डेल्हीवरी, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, स्विगी, एथर एनर्जी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। इनमें वैल्यू के आधार पर, ओला इलेक्ट्रिक और डेल्हीवरी के शेयरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और क्रमशः 31% और 10% की बढ़ोतरी दिखाई है।
Ola Electric Share: हेलियस कैपिटल ने ओला इलेक्ट्रिक में अपनी हिस्सेदारी 19.55 लाख शेयर से बढ़ाकर 1.53 करोड़ शेयर कर ली, जिसका मूल्य 8,249 करोड़ रुपये था। इस तरह ओला के पोर्टफोलियो वेटेज 1.48% से बढ़कर 2.09% हो गया।
NBCC (India): हेलियस कैपिटल के फंड ने इस शेयर में हिस्सेदारी 19.41 लाख शेयर से बढ़ाकर 51.72 लाख शेयर कर ली, जिसका मूल्य 508 करोड़ रुपये रहा। पोर्टफोलियो में इस स्टॉक का हिस्सा 0.94% से बढ़कर 1.29% हो गया।
Hero Moto Corp: हेलियस कैपिटल ने सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में फ्रेश एंट्री ली है और कंपनी के 1.14 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 582 करोड़ रुपये है।
स्टॉक्स जहां कम हुआ वैटेज
वहीं, दूसरी ओर समीर अरोड़ा के फंड ने आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों में वैटेज कम किया है।
अगस्त के अंत तक, फ्लेक्सी कैप फंड ने 3,938 करोड़ रुपये की एसेट को मैनेज किया है। इस दौरान फंड की 5 टॉप होल्डिंग्स में अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पेटीएम और इटरनल का कुल संपत्ति में लगभग 21 प्रतिशत योगदान रहा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।