Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Cards के शेयरों में पैसा लगाने का मौका, गिरावट के बाद डिस्काउंट प्राइस पर शेयर! देखिए ब्रोकरेज के टारगेट

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:03 PM (IST)

    SBI Cards Share Q1 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने एसबीआई कार्ड्स के शेयरों पर अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की है। हालांकि ब्रोकरेज हाउसेज ने जो टारगेट प्राइस दिए हैं वह मौजूदा भाव से ज्यादा है। एसबीआई कार्ड्स को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 556 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ।

    Hero Image
    Q1 रिजल्ट के बाद एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में गिरावट आई।

    नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards Share) के शेयरों में पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद 28 जुलाई को 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है, और आज भी एसबीआई कार्ड्स के स्टॉक मंदी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, Q1 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने शेयर अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की है। एसबीआई कार्ड्स को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 556 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। यह पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 594 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 6 प्रतिशत कम रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Q1 में कंपनी का कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 4,877 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि, एसबीआई कार्ड्स की एसेट क्वालिटी में सालाना आधार पर गिरावट आई, और ग्रॉस एनपीए और एनएनपीए मार्जिन क्रमशः 3.07 प्रतिशत और 1.42 प्रतिशत रहा।

    SBI कार्ड्स शेयर पर ब्रोकरेज की राय

    -यस सिक्योरिटीज़ ने एसबीआई कार्ड्स के शेयर की रेटिंग घटाकर 'रिड्यूस' कर दी है और लक्ष्य मूल्य 847 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जबकि मौजूदा भाव 829 रुपये है। ब्रोकरेज ने कहा, "एसबीआई कार्ड का PAT उम्मीद से 6% कम रहा, जबकि पीपीओपी अनुमान से 3% बेहतर रहा।

    -एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर पर अपनी 'Add' रेटिंग बरकरार रखी, टारगेट प्राइस को घटाकर ₹1,025 प्रति शेयर कर दिया।

    -एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 'Reduce' रेटिंग बनाए रखी, और टारगेट प्राइस 685 रुपये प्रति शेयर रखा है।

    -मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एसबीआई कार्ड्स के शेयरों पर 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर ₹950 प्रति शेयर कर दिया है।

    खास बात है कि इन सभी ब्रोकरेज हाउस ने जो रिवाइज्ड टारगेट प्राइस दिए हैं। वह, शेयर के करंट मार्केट प्राइस से ज्यादा हैं, ऐसे में एसबीआई कार्ड्स में खरीदी का मौका बनता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner