SBI Share Price: एसबीआई का शेयर लगा सकता है लंबी छलांग, टार्गेट प्राइस जानकर ललचा जाएगा मन, जल्दी खरीदने पर होगी कमाई!
एसबीआई का शेयर (SBI Share Price) मौजूदा रेट से अच्छी कमाई करा सकता है फिलहाल ये 804.55 रु पर है जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 925 रु का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा रेट से 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए कई तर्क भी दिए हैं।

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का शेयर BSE पर 804.55 रु पर बंद हुआ। अब इसके शेयर के लिए प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि अप्रैल-जून तिमाही एसबीआई के लिए स्थिर रही, जिसमें मजबूत ट्रेजरी गेन्स, कंट्रोल में रहे ऑपेरिंग खर्च और उम्मीद के मुताबिक शुद्ध ब्याज इनकम (NII) रही।
एनआईएम (नेट इंटेरेस्ट मार्जिन) तिमाही-दर-तिमाही 10 बेसिस पॉइंट्स घटकर 2.9% रह गया, लेकिन मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 26 में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है। इसे सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) कटौती से बेहतर लिक्विडिटी, डिपॉजिट कॉस्ट में कमी और हालिया फंड जुटाने से सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़ें - Stocks in News: टाटा मोटर्स और वोल्टास का प्रॉफिट घटा, बजाज कंज्यूमर-BEML आज जारी करेंगी नतीजे, और कौन से शेयर रहेंगे फोकस में
कितनी रही क्रेडिट ग्रोथ
क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 12% रही, जबकि अनसिक्योर्ड एक्सप्रेस क्रेडिट बुक स्थिर रही। पर एक मजबूत क्रेडिट पाइपलाइन से वित्त वर्ष 26 में एक अच्छे आउटलुक को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वहीं घरेलू सीडी (क्रेडिट डिपॉजिट) रेशियो बेहतर बना हुआ है और इंक्रीमेंटल क्रेडिट ग्रोथ में सहायक होगा।
हाई स्लिपेज (पहली तिमाही में सीजनल ट्रेंड) के बावजूद, बैंक को लोन सेगमेंट्स में किसी भी प्रकार के तनाव की आशंका नहीं है। स्लिपेज का मतलब है कोई लोन एनपीए में कंवर्ट हो जाए।
कितना है शेयर का टार्गेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई के लिए वित्त वर्ष 26/27E की इनकम में 3%/3.5% की वृद्धि का अनुमान लगाया है। वहीं वित्त वर्ष 27E में RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स)/RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) का अनुमान 1.1%/15.5% है।
इसी आधार पर ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 925 रु का शेयर प्राइस टार्गेट दिया है, जो मौजूदा स्तर से 15 फीसदी अधिक है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।