SBI के शेयरों में तेजी, 880 रुपये पहुंची कीमत, एक्सपर्ट से जानिए किस भाव पर करें खरीदारी और क्या रखें टारगेट
SBI Share Price: भारतीय स्टेट बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी50 इंडेक्स के टॉप गेनर बने हुए हैं। आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने एसबीआई के शेयरों में खरीदारी के नजरिये से अहम लेवल सुझाए हैं। वहीं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई के शेयरों पर 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

एसबीआई के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 880 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और मार्केट की इस तेजी में एसबीआई का शेयर (SBI Share Price) निफ्टी का टॉप गेनर बना है। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 880 रुपये पर कारोबार कर रहा है। खास बात है कि एसबीआई के शेयरों में तेजी का सिलसिला पिछले महीने सितंबर से शुरू हुआ और इसमें एक महीने के कंसोलिडेशन के बाद फिर से बड़ी तेजी आई है।
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने एसबीआई के शेयरों में खरीदारी के नजरिये (SBI Share Price Outlook) से अहम लेवल सुझाए हैं, और बताया है कि एसबीआई के शेयर कहां तक जा सकते हैं।
SBI के शेयरों पर टारगेट प्राइस
एसबीआई के शेयर आज 862 रुपये के स्तर पर खुले और 883.75 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, यह बैंक शेयर 880 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं। जिगर एस पटेल ने एसबीआई के शेयरों में ब्रेकआउट की संभावना पर कहा, "अगर एसबीआई के शेयर आज के सत्र में वीकली चार्ट पर 885 के ऊपर क्लोजिंग देते हैं तो ब्रेकआउट की पुष्टि होगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि 885 के स्तर को क्रॉस करने के बाद एसबीआई के शेयर 895 रुपये तक जा सकते हैं। वहीं, 860 रुपये पर शेयरों का अच्छा सपोर्ट है। ऐसे में अगर एसबीआई का शेयर इन लेवल के आसपास मिले तो खरीदारी करनी चाहिए।
ब्रोकरेज फर्म को SBI समेत सरकारी बैंकों पर भरोसा
सरकारी बैंकों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी का रुख जारी है और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का नजरिया सरकारी बैंकों के प्रति सकारात्मक बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट और बीएफएसआई प्रमुख नितिन अग्रवाल की मानें तो पूरे पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में तेजी जारी रहेगी।
उन्होंने टॉप पीएसयू बैंक शेयरों के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक को अपना पसंदीदा विकल्प बताया है। खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म ने एसबीआई के शेयरों पर बाय रेटिंग के साथ 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।