Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑप्शन ट्रेडिंग पर आ गई दिलखुश करने और दुख दूर करने वाली रिपोर्ट, जानिए सेबी चीफ ने क्या कहा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:38 PM (IST)

    Weekly Option Expiry 5 अगस्त को आई एक खबर से शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले लाखों ट्रेडर्स मायूस हो गए थे। ऐसा कहा जा रहा था कि सेबी वीकली ऑप्शन एक्सपायरी को खत्म करने जा रही है। लेकिन अब इस मामले में सेबी चीफ ने सफाई दी है।

    Hero Image
    सेबी चीफ ने वीकली ऑप्शन एक्सपायरी को लेकर बयान दिया है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर उस खबर से परेशान हैं कि सेबी वीकली ऑप्शन एक्सपायरी को खत्म करने जा रही है। इसके बाद से ट्रेडर्स से लेकर एक्सचेंज शेयरों में हड़कंप मच गया। हालांकि, अब इस मामले पर सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे का बयान आ गया है। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने 6 अगस्त को कहा कि वीकली ऑप्शन एक्सपायरी को खत्म करने की खबरें "झूठी और महज अटकलें" हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले खबरें आई थी कि वित्त मंत्रालय और सेबी ने शेयर बाजार में ऑप्शन वॉल्युम को कम करने और कैश वॉल्युम को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की थी। ऐसे में वीकली एक्सपायरी पर अंकुश लगाने के अलावा, सेबी कैश मार्केट मार्जिन की आवश्यकता को कम करने पर भी विचार कर सकता है। दरअसल, सरकार का मानना रहा कि वीकली एक्सपायरी का इस्तेमाल हेजिंग के बजाय सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा है।

    SEBI चीफ के बयान से मिली राहत

    सेबी चीफ के इस बयान के बाद बीएसई के शेयर पूरी तरह से उबर गए और बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। तुहिन कांत पांडे के बयान के बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स भी 1.5% तक की गिरावट के बाद हरे निशान में ट्रेड करने लगा।

    6 अगस्त को दोपहर 13:25 बजे, बीएसई के शेयर इंट्राडे में 2393 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इंट्रा डे में 2282 रुपये का लो लगा दिया था। एंजेल वन के शेयर भी दिन में पहले 2,542 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद 1% बढ़कर 2,625 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें- रॉकेट की रफ्तार से भागने वाले हैं ये स्टॉक, आई ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट; इन टॉप 4 शेयरों को दी खरीदने की सलाह

    पांडे के बयान से पहले, बीएसई और अन्य पूंजी बाजार के शेयरों में गिरावट दूसरे दिन भी जारी रही, क्योंकि ऐसी खबरें आईं कि बाजार नियामक सट्टेबाजी को कम करने के उपाय के रूप में साप्ताहिक समाप्ति पर अंकुश लगाने पर विचार कर रहा है और इसके स्थान पर पाक्षिक या मासिक समाप्ति लागू करने पर विचार कर रहा है।